संदेश

Letest लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिलखी के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया पैदल मार्ग,सरकार को दिखाया आईना।।

चित्र
  जोशीमठ,11जून   उर्गम घाटी के पिलखी गांव के ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर अपना गांव का रास्ता खोलने का प्रयास किया है भरकी भेंटा चक उर्गम का पैदल मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के  कारण  कई दिनों से मलबा आने से बन्द था।  गांव के छोटे-छोटे बच्चे, वृद्ध, व बीमार लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, कई बार पीएमजीएसवाई व प्रशासन के अधिकारियों से पत्राचार किया लेकिन जब सब जगह से निराशा हाथ लगी तो रविवार को  ग्रामीणों ने स्वयं सब्बल, गेंती, फावड़ा लेकर के पैदल रास्ता को ठीक करने का काम शुरू किया और लगभग आधा किलोमीटर पैदल रास्ता आवाजाही हेतु तैयार किया गया। ग्रामीणों का कहना था  कि कितने दिन तक सरकार का मुंह ताकते रहेंगे, मुख्य विकास अधिकारी चमोली को इस रास्ते के संबंध में ज्ञापन दिया गया था किंतु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।   अभी गांव तक का पूरा रास्ता खोलने के लिए दो दिन का समय और लगेगा,  युवक मंगल दल के पूर्व अध्यक्ष नंदा सिंह नेगी ने कहा कि अपने गांव का रास्ता खोलने के लिए पूरा...

गंगा आरती मे सम्मलित हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से यात्रा ब्यवस्था का फीड बैक लिया।।

चित्र
उत्तरकाशी,10जून। दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तरकाशी  में भागीरथी नदी किनारे आयोजित गंगा आरती में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा आरती में  स्थानीय एवं अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने पर निरंतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य गंगा का उद्गम स्थल है। इस राज्य के एक बड़े भाग से मां गंगा बहती है। मां गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता में हमारे राज्य की अहम भूमिका है। हम सभी को अपने मन से मां गंगा की निर्मलता पर कार्य करना चाहिए। मां गंगा की स्वच्छता के प्रति हमें दूसरों को भी जागरुक करना होगा।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाएं जाने का कार्य निर...

गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई मे पहले जत्थे ने किया प्रस्थान, शनिवार 20 मई को खुलेंगें हेमकुंड साहिब-लोकपाल के कपाट।।

चित्र
जोशीमठ,19मई। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंडब साहिब के कपाट शनिवार को खोले जाएंगे।शुक्रवार को मुख्य पड़ाव गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई मे जत्थों ने गोविंदधाम-घांघरिया के लिए प्रस्थान किया। पहले जत्थे की रवानगी के मौके पर श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंदरजीत सिंह बिंद्रा के अलावा बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार,सेनि बिग्रेडियर देवेंदर सिंह,नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कर्नल सैनी, सेना की 418 इंजीनियर कंपनी के कमान अधिकारी कर्नल सुनील यादव, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह सहित पुलिस,प्रशासन, बीआरओ सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। पंच प्यारों की अगुवाई में दिल्ली की देवेंदर कौर,गुरदासपुर के बलजीत सिंह व रोपड़ के जगदीप सिंह के जत्थों के साथ अनेक श्रद्धालुओं ने प्रस्थान किया। इससे पूर्व पंजाब के पूर्व सैनिकों एवं सेना की गढ़वाल स्काउट बटालियन की मधुर बैंड धुन के बीच प्रातः साढ़े सात बजे अखण्ड पाठ का भोग प्रसाद, अरदास व मुखवाक के उपरांत जत्थों ने जयकारों के साथ प्रस्थान किया। मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह के अनुसार ...

सिविल मिलिट्री लायजन कांफ्रेंस में सीमावर्ती अग्रिम चौकियों तक विकास की गति बढ़ाने पर हुई चर्चा।।

चित्र
गोपेश्वर/जोशीमठ,09मई।   सिविल मिलिट्री लायजन से संबधित विभिन्न प्रकरणों के समाधान एवं अग्रिम चौकियों तक विकास कार्यो को बढाने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस की बैठक हुई। बैठक में सेना व आईटीबीपी से संबधित भूमि अधिग्रहण, हस्तांतरण के विभिन्न प्रकरणों सहित अग्रिम चौकियों तक विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के संदर्भ में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने आर्मी, आईटीबीपी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आपस में बेहतर तालमेल और समन्वय बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सेना व आईटीबीपी से संबधित भूमि अधिग्रहण, हस्तांतरण, अवैध कब्जा आदि समस्याओं का जल्द से जल्द  निस्तारण किया जाए। अग्रिम चौकियों पर विद्युतीकरण हेतु सोलर प्लांट की स्थापना एवं पेयजल व्यवस्था हेतु आईटीबीपी को शीघ्र इसका कार्य शुरू कराने को कहा। वही सीमावर्ती गांवों में होमस्टे संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए सभी के सुझाव भी लिए गए। ...

जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।।

चित्र
चमोली,08मई। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी एसडीएम, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी समस्या के लिए संबधित क्षेत्र के एसडीएम एवं पुलिस से सहयोग लिया जा सकता है।   जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण वाले मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कराने के निर्देश दिए है। वन विभाग को अपने सभी डिविजनों के अन्तर्ग वन एवं वन पंचायतों क्षेत्रों, नगर निकायों को नगर क्षेत्रों और सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर सरकारी भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। साथ अन्य विभागों को भी निर्देशित किया विभागीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। उन्होंने कहा कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, डीएफओ रमाकान्त तिवाडी, अपर जि...

तीर्थ यात्री के रूप मे डीएम पहुंचे बद्रीनाथ, ब्यवस्थाओं का किया गोपनीय अवलोकन।।

चित्र
------ प्रकाश कपरुवांण। बद्रीनाथ/जोशीमठ,05मई। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को श्रद्धालु बनकर गोपनीय रूप से श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।  इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत टोकन प्राप्त कर दर्शन किए एवं उक्त व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा  लिया।   एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई उसके लिए संबधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आमतौर पर जब निरीक्षण होता है उस समय व्यवस्था में मौजूद कुछ खामियां नजर नहीं आती है। इसलिए उन्होंने एक तीर्थयात्री बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का स्वयं अनुभव किया। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त अनुभव आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों में सहायक रहेगा।  जिलाधिकारी के इस गोपनीय और औचक निरीक्षण की किसी को भनक तक नही लगी।

जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक:-योजनाओं को गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाएं:-- तीरथ सिंह रावत।।

चित्र
गोपेश्वर/चमोली,03मई। गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जनपद चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर गुणवत्ता के साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया।  श्री तीरथ सिंह रावत  ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर  सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखने की बात कही।    सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि के अनुरूप आवासों का निर्माण कार्य किए जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण मानकों के अनुरूप किया जाए...

मौसम के रुख को देखते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने तीर्थयात्रियों से की अपील।।

चित्र
बदरीनाथ-हिमालय 01 मई।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने  श्री बदरीनाथ धाम से  वीडियो संदेश जारी कर कहा कि श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में मौसम प्रतिकूल होने तथा वर्षा- बर्फवारी के बावजूद तीर्थ यात्रियों के श्रद्धा एवं उत्साह में कोई कमी नहीं है। श्रद्धालु बड़ी संख्या मे धामों में दर्शन हेतु पहुंच रहे है।  प्रदेश सरकार तथा मंदिर समिति सभी श्रद्दालुओं को सरल सुगम दर्शन दर्शन करवाने हेतु संकल्पवद्ध है। तीर्थयात्रियों को दर्शन पंक्ति में शैल्टर, चटाईयां, सर्दी से बचाव हेतु अलाव आदि की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी धामों के यात्रा व्यवस्थाओं की मानिटरिंग कर रहे है। तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि  यात्रा पर आने से पहले मौसम का अपडेट जरूर देखें। उन्होंने  केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से   विशेष आग्रह करते हुए कहा  कि यात्रा पर आने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी अवश्य लें, बच्चों तथा बुजुर्गों के साथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को...

बेहतर यात्रा ब्यवस्था के लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र ने श्री बद्रीनाथ धाम मे डेरा डाला, सीईओ को केदारनाथ मे कैम्प करने के निर्देश।।

चित्र
बद्रीनाथ धाम-हिमालय,30अप्रैल। लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद से धाम में ही डेरा डाले हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट के मद्देनजर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह को केदारनाथ धाम में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं। बदरीनाथ धाम में विगत काफी समय से मौसम लगातार प्रतिकूल बना हुआ है। गत 27 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से भी रुक -रुक कर वर्षा और हल्की बर्फबारी से धाम में ठंड का व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है। मौसम की गड़बड़ी के कारण श्रद्धालुओं को भी कई समस्याओं से दो - चार होना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों में भी मौसम खलल डाल रहा है।  मौसम की गड़बड़ी और मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अजेंद्र तीर्थ यात्रि...

देश के सीमावर्ती अंतिम गाँव अब देश के पहले गाँव होंगें, बीआरओ ने माणा गांव के प्रवेश द्वार पर पहले गांव का साइन बोर्ड लगाया।।

चित्र
जोशीमठ,24अप्रैल। सीमा सड़क संगठन द्वारा सीमांत गांव माणा के प्रवेश द्वार पर देश के अंतिम गांव के स्थान पर पहले गांव का साइन बोर्ड लगा दिया गया है। ज्ञतव्य है कि 21 अक्टूबर 2022 को माणा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा माणा को भारत के अन्तिम गांव की बजाय देश का पहला गांव कहे जाने पर मुहर लगाते हुए कहा कि ‘‘अब तो उनके लिये भी सीमाओं पर बसा हर गांव देश का पहला गांव ही है। पहले जिन इलाकों को देश के सीमाओं का अंत मानकर नजर अंदाज किया जाता था, हमने वहां से देश की समृद्धि का आरंभ मानकर शुरू किया। लोग माणा आएं, यहां डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है।’’ इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बता चुके हैं।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सीमावर्ती क्षेत्र आज वास्तव में और अधिक जीवंत हो रहे हैं। इसके लिये वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का...

श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धामों के कपाट खुलने पर तीर्थयात्रियों का पुष्पवर्षा के साथ होगा स्वागत।।

चित्र
बद्रीनाथ/केदारनाथ,23अप्रैल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर यात्रा ट्रांजिट केंप ऋषिकेश, श्री गंगोत्री यमुनोत्री में कपाट खुलने के अवसर पर तीर्थयात्रियों  के स्वागत में  हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के बाद 27 अप्रैल  बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर एवं 25 अप्रैल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर हेलीकॉप्टर से तीर्थयात्रियों के स्वागत में पुष्प वर्षा होगी।  पुष्पवर्षा के इस अभिनव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु मुख्यमंत्री के सलाहकार बी.डी. सिंह को शासन ने विशेष तौर पर नामित किया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है।

बदरीनाथ धाम मे जबरदस्त बर्फबारी, भारी बारिश से निचले इलाकों मे कड़ाके की ठंड।।

चित्र
जोशीमठ,20अप्रैल। बुधबार सायं से शुरू हुई बारिश के बाद श्री बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-लोकपाल सहित नीती-माणा घाटियों मे एक बार फिर जोरदार हिमपात के बाद एक बार फिर पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों मे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने हैं, और मास्टर प्लान के कार्यों के साथ ही बद्री केदार मंदिर समिति व नगर पंचायत की अग्रिम टीमें वहाँ कपाट खुलने से पूर्व की तैयारियों मे जुटे थे,लेकिन बर्फबारी के कारण कार्यो को समय से पूर्ण करना एक चुनौती बन गया है। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने से पूर्व घांघरिया से हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने के सेना का दल घांघरिया पहुंच चुका था लेकिन ताजे हिमपात के कारण सेना के सामने भी 20 मई से पूर्व मार्ग को आवाजाही के लिए तैयार करने की चुनौती है।

जिला प्रशासन की पहल पर सीमावर्ती जनपद चमोली के विकास को लेकर मंथन शिविर का हुआ आयोजन ।।

चित्र
गोपेश्वर-चमोली,17अप्रैल। जिले के विकास का खाका तैयार करने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में मंथन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्वजनों, समाजसेवियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनपद के आर्थिक विकास, स्वरोजगार, पलायन रोकथाम, पर्यटन, शिक्षा, कृषि, बागवानी आदि विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंथन शिविर को जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल बताते हुए प्रबुद्वजनों ने इसकी सराहना भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने के उदेश्य से मंथन शिविर के माध्यम से सुझाव लिए जा रहे है। ताकि स्थानीय समस्याओं एवं उनके समाधान के हिसाब से विकास योजनाएं बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार संवाद जारी रहेगा। कोई भी अच्छा सुझाव हो तो जरूरी बताएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मंथन शिविर में आज जो भी अच्छे सुझाव रखे गए है, उन पर गंभीरता से विचार करते हुए उनका क्रियान्वयन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्वजनों ए...

विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने वाले विशिष्टजनों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित ।।

चित्र
देहरादून,14अप्रैल। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिबार को हरिद्वार रोड़ स्थित होटल में लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड़ के स्तम्भ कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोगों को सम्मानित किया।  इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ दर्जन स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने देवभूमि के अनुरूप प्रदेश हित में मुख्यमंत्री द्वारा लिये जा रहे निर्णयों के लिये उनको भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं के सम्मान को प्रदेश की जनता का सम्मान बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोग समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। इन लोगों ने समाज के हित में अपना सर्वस्व समर्पित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोक प्रहरी जैसी संस्थाएं न केवल सामाजिक दायित्वों को पूरा कर रही है बल्कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के प्रयासों में लगी सभी संस्थाओं, संगठनों के प्रयास सराहनीय है।...

तहसील दिवस मे 32 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण,मुख्य विकास अधिकारी ने जन समस्याओं को गंभीरता से लेने के दिए निर्देश।।

चित्र
पोखरी-चमोली,11अप्रैल। पोखरी में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा दीवार, अवैध अतिक्रमण, आधार कार्ड, मोबाइल नेटवर्क आदि से जुड़ी 59 समस्याएं/शिकायतें मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें से 32 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत दी कि जनता की शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग व पोखरी-हापला-गुडम मोटर मार्ग सुधारीकरण और मसौली-नैलनौली व गुडम-नैल मोटर मार्ग डामरीकरण न होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता पर सडक सुधारीकरण व डामरीकरण कराने के निर्देश दिए। हापला-कलसीर मोटर मार्ग में ब्रेस्ट वाल, नाली व काजवे निर्माण न किए जाने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जिलासू-आ...

मुख्यमंत्री ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की, प्रीफेब्रिकेटेड हट्स निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।।

चित्र
जोशीमठ,08अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएमवीएन जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों की समस्याएं सुनीं।  उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए अच्छे से अच्छा जो हो सकता वो किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए सबसे अच्छा मुआवजा तय किया गया है। जो लोग मुवाअजा ले सकते हैं, उनको जल्दी से जल्दी मुवाअजा ले लेना चाहिए। ऐसे प्रभावित परिवार जिनके पास अपनी भूमि नही है उनके पुनर्वास के लिए भूमि चयन के बाद प्रीफेबरिकेटेड भवन तैयार किए गए है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने औली रोड में प्रीफैबरीकेटेड भवन निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।   जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने  जोशीमठ आपदा राहत कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत अभी 167 परिवारों को राहत शिविरों में रखा गया है। प्रभावित भूस्वामियों को अब तक 10.46 करोड की मुआवजा धनराशि वितरित की जा चुकी है। शिविरों में नियमित तौर पर राहत साम्रगी का वितरिण के साथ ही स्वास्थ...

वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुष्कार वितरण समारोह का हुआ भब्य आयोजन।।

चित्र
जोशीमठ,31मार्च। विद्या भारती से संबद्ध  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में 2022- 23 का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया l  समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषि प्रसाद सती पूर्व पालिकाध्यक्ष जोशीमठ , विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र चौधरी सलाहकार भारतीय जीवन बीमा निगम एवं भगवती प्रसाद कपरुवाण पूर्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जोशीमठ तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला जी द्वारा मां शारदे के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित कर  किया गया l  प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा गृह परीक्षाफल शैक्षणिक सत्र 2022- 23 की विधिवत घोषणा करते हुए विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर  छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों  को बधाइयां  प्रेषित की गई  मुख्य अतिथि ऋषि प्रसाद सती द्वारा विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय  विद्यालय के अध्यापक छात्र/ छात्राएं तथा उनके अभिभावकों को दिया गया l   जूनियर वर्ग में क...

बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने सिद्ध पीठों के दर्शन पूजन कर चारधाम यात्रा के सफल संचालन की कामना की।।

चित्र
 श्रीनगर गढ़वाल, 29 मार्च।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बुधवार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सिद्धपीठ सुरकंडा माता,मां चंद्रवदनी मंदिर, सिद्धपीठ धारी देवी के दर्शन किये तथा आगामी चारधाम यात्रा की सफलता की कामना की।  मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में दुर्गा शक्ति पीठ मां सुरकंडा, तथा मां चंद्रवदनी तथा मां धारी देवी के दर्शन का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि बीते  रविवार को मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने पंचकेदार गद्दीस्थल उखीमठ तथा सिद्धपीठ कालीमठ के दर्शन किये। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज मां सुरकंडा मंदिर, मां चंद्रवदनी  तथा धारी देवी मंदिर में दर्शनों का पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर सुकंडा मंदिर तथा धारी देवी मंदिर समिति, चंद्रवदनी मंदिर समिति पदाधिकारियों ने उनसे भेंट की तथा मंदिरों में यात्री सुविधाओं के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर निजी सचिव कुलदीप नेगी राकेश नेगी सहित मंदिर समिति के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

बद्री केदार मंदिर समिति बजट:--वर्ष 2023-24 के लिए 76करोड़ 25लाख76 हजार का बजट प्रस्तावित,विशेष दर्शनों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया।।

चित्र
देहरादून,27मार्च। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) की बोर्ड बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2023 - 24 के लिए 76,25,76,618 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया। बोर्ड बैठक में आगामी यात्रा को लेकर भी विस्तृत कार्ययोजना को स्वीकृति दी गयी।  बीकेटीसी के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी बजट को बोर्ड के समक्ष रखा गया। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट प्रस्तुत करते हुए  कहा कि इसमें श्री बदरीनाथ अधिष्ठान के लिए 39,90,57,492 करोड़ और श्री केदारनाथ अधिष्ठान के लिए 36,35,19,126 करोड़ का परिव्यय प्रस्तावित है। बजट में विगत वर्ष की 65,53,11,583 करोड़ की आय के मुकाबले आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 94,26,23,042 करोड़ रुपए की प्रस्तावित आय का लक्ष्य रखा गया है।   बैठक मे कहा गया कि पिछले दिनों देश के चार प्रमुख मंदिरों से तिरुपति बाला जी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर व श्री सोमनाथ मंदिरों में पूजा, दर्शन आदि व्यवस्थाओं के प्रबंधन के अध्ययन के लिए चार दल भेजे थे। उनकी रिपोर्ट की संस्तुतियों के आधार ...

जोशीमठ के लिए राहत सामग्रियों को भेजने का सिलसिला जारी,मुख्यमंत्री ने राहत सामग्री वाहनों को रवाना किया।।

चित्र
देहरादून,27मार्च। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। यह राहत सामग्री  एचडीएफसी बैंक के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई है।  मानव सेवा समाज संस्था द्वारा प्रभावितों  को जोशीमठ में यह राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जोशीमठ में प्रभावितों को 1500 गरम पानी के बैग, 01 हजार कंबल, 8 सोलर चलित गीजर, 01 हजार एमरजेंसी सोलर चार्ज लाईट, 20 हजार सैनेट्री पैड, 260 अंगीठी एवं 460 रूम हीटर एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावितों के लिए दिए गए इस सहयोग के लिए एचडीएफसी बैंक एवं मानव सेवा समाज संस्था का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की जोशीमठ के प्रभावितों को पुनर्वास एवं सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। सरकार के सहयोग के लिए संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। प्रधानमंत्री जी ने जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र के लिए समीक्षाएं की हैं, केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हर संभव सहयोग का ...