पिलखी के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया पैदल मार्ग,सरकार को दिखाया आईना।।
जोशीमठ,11जून
उर्गम घाटी के पिलखी गांव के ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर अपना गांव का रास्ता खोलने का प्रयास किया है भरकी भेंटा चक उर्गम का पैदल मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण कई दिनों से मलबा आने से बन्द था।
गांव के छोटे-छोटे बच्चे, वृद्ध, व बीमार लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, कई बार पीएमजीएसवाई व प्रशासन के अधिकारियों से पत्राचार किया लेकिन जब सब जगह से निराशा हाथ लगी तो रविवार को ग्रामीणों ने स्वयं सब्बल, गेंती, फावड़ा लेकर के पैदल रास्ता को ठीक करने का काम शुरू किया और लगभग आधा किलोमीटर पैदल रास्ता आवाजाही हेतु तैयार किया गया।
ग्रामीणों का कहना था कि कितने दिन तक सरकार का मुंह ताकते रहेंगे, मुख्य विकास अधिकारी चमोली को इस रास्ते के संबंध में ज्ञापन दिया गया था किंतु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।
अभी गांव तक का पूरा रास्ता खोलने के लिए दो दिन का समय और लगेगा, युवक मंगल दल के पूर्व अध्यक्ष नंदा सिंह नेगी ने कहा कि अपने गांव का रास्ता खोलने के लिए पूरा प्रयास करेंगे , रास्ता काफी टूट गया है सरकार को पूरे तीन किलोमीटर रास्ते के निर्माण के लिए अलग से धनराशि स्वीकृत करनी चाहिए।
श्रमदान करने वालों में भोला सिंह नेगी, अमर सिंह, धर्म सिंह, भागीरथी देवी, कुंवर सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह पंवार, दर्शन सिंह नेगी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें