संदेश

खेल। लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खेल मैदान की मांग को लेकर धरना शुरू।

चित्र
जोशीमठ, सीमान्त पैनखंडा जोशीमठ मे एक स्टेडियम की वर्षों से की जा रही मांग के बाद भी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में हो रही लेट लतीफी से गुस्साए युवाओं ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के बहिष्कार व प्रदर्शन के बाद पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के आव्हान पर क्रमिक धरना शुरू हो गया है।संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के नेतृत्व में मुख्य चौराहे से जुलूस के साथ आंदोलनकारी तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहाँ एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद क्रमिक धरना शुरू हुआ। क्रमिक धरने में हरीश डिमरी, पुरुषोत्तम खंडूरी, भीम सिंह रावत,माधव प्रसाद डिमरी,दिनेश भुजवान, रघुबीर भुजवान, मनोज बिष्ट,अभिषेक रावत,ओम प्रकाश डिमरी, दिनेश राणा, शिव प्रसाद सकलानी, संतोष पंवार धरने पर बैठे  जुलूस प्रदर्शन में अध्यक्ष समीर डिमरी के अलावा ललित थपलियाल, विक्रम भुजवान, प्रदीप पंवार, ललित खंडूरी सहित खेल विकास समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के अनुसार भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही होने तक आंदोलन व धरना जारी रहेगा। ------------------------------------प्रक...

आखिर क्यों हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार!

चित्र
 जोशीमठ। सीमान्त पैनखंण्डा जोशीमठ मे हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार। पैनखण्डा युवा संघर्ष समिति के वैनर तले हुए जुलूस/प्रदर्शन मे क्षेत्र के युवावो  के साथ अन्य संगठनों ने भी भाग लिया।     सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ के रविग्राम मे स्टेडियम की मांग वर्षा से की जा रही है, वर्ष 2016 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत व उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत व तीरथ रावत भी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा कर चुके थे। वर्ष 2016-17 मे खेल मैदान के लिए प्रस्तावित इसी स्थान पर खेल विभाग की ओर से 15लाख की धनराशि ब्यय कर समतल भी किया गया था। लेकिन पहले इस प्रस्तावित भूमि को पिडकुल के नाम बताया गया जिसे नागरिक उडडयन विभाग के नाम हस्तान्तरित कर दिया गया। और नागरिक उडडयन विभाग इस स्थान पर हेली ड्रम की योजना को मूर्तरूप देने की तैयारी मे था कि इसकी भनक युवावो को लगते ही आंन्देालन की सुगबुगाहट तेज हुई। और पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति का गठन करते हुए खेल मैदान के लिए जोरदार आंन्देालन का निर्णय लिया गया।      इस बीच विधायक महेन्द्र भटट के स्तर से भी सकारात्मक प्र...