बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने सिद्ध पीठों के दर्शन पूजन कर चारधाम यात्रा के सफल संचालन की कामना की।।

 श्रीनगर गढ़वाल, 29 मार्च। 
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बुधवार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सिद्धपीठ सुरकंडा माता,मां चंद्रवदनी मंदिर, सिद्धपीठ धारी देवी के दर्शन किये तथा आगामी चारधाम यात्रा की सफलता की कामना की। 
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में दुर्गा शक्ति पीठ मां सुरकंडा, तथा मां चंद्रवदनी तथा मां धारी देवी के दर्शन का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि बीते  रविवार को मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने पंचकेदार गद्दीस्थल उखीमठ तथा सिद्धपीठ कालीमठ के दर्शन किये।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज मां सुरकंडा मंदिर, मां चंद्रवदनी  तथा धारी देवी मंदिर में दर्शनों का पुण्य अर्जित किया।
इस अवसर पर सुकंडा मंदिर तथा धारी देवी मंदिर समिति, चंद्रवदनी मंदिर समिति पदाधिकारियों ने उनसे भेंट की तथा मंदिरों में यात्री सुविधाओं के लिए अनुरोध किया।
इस अवसर पर निजी सचिव कुलदीप नेगी राकेश नेगी सहित मंदिर समिति के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।