तीर्थ यात्री के रूप मे डीएम पहुंचे बद्रीनाथ, ब्यवस्थाओं का किया गोपनीय अवलोकन।।

------ प्रकाश कपरुवांण।
बद्रीनाथ/जोशीमठ,05मई।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को श्रद्धालु बनकर गोपनीय रूप से श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत टोकन प्राप्त कर दर्शन किए एवं उक्त व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा  लिया।
 
एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई उसके लिए संबधित अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमतौर पर जब निरीक्षण होता है उस समय व्यवस्था में मौजूद कुछ खामियां नजर नहीं आती है। इसलिए उन्होंने एक तीर्थयात्री बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का स्वयं अनुभव किया। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त अनुभव आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों में सहायक रहेगा। 
जिलाधिकारी के इस गोपनीय और औचक निरीक्षण की किसी को भनक तक नही लगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।