सचिव परिवहनअरविन्द ह्यांकी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की

चमोली 21 जुलाई । चमोली जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुॅचे सचिव परिवहन, पेयजल उत्तराखंड शासन श्री अरविंद सिंह हयांकी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए। सचिव ने निर्देशित किया कि जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं में विकास कार्यो के लिए स्वीकृत धनराशि का समय से सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला योजना में धनराशि अवमुक्त होने का इंतजार न करें। स्वीकृत योजनाओं के टेंडर करते हुए शीघ्र काम पूरा करें और कार्यदायी संस्थाओं को समय से भुगतान किया जाए। ग्राम पंचायतों के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान पहले से तैयार किया जाए। किसानों को कृषि यंत्र, खाद, बीज का समय से उपलब्ध कराया जाए। सड़कों पर चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। जो सड़के अभी आरटीओ पास नही हुई है उनमें संयुक्त निरीक्षण करते हुए जो भी कमियां है उनको दूर करें और सडकों पास कराया जाए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, पीएम आवास, होम स्टे की अच्छी प्रगति और ...