संदेश

Latest लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सचिव परिवहनअरविन्द ह्यांकी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की

चित्र
चमोली 21 जुलाई । चमोली जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुॅचे सचिव परिवहन, पेयजल उत्तराखंड शासन श्री अरविंद सिंह हयांकी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए। सचिव ने निर्देशित किया कि जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं में विकास कार्यो के लिए स्वीकृत धनराशि का समय से सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला योजना में धनराशि अवमुक्त होने का इंतजार न करें। स्वीकृत योजनाओं के टेंडर करते हुए शीघ्र काम पूरा करें और कार्यदायी संस्थाओं को समय से भुगतान किया जाए। ग्राम पंचायतों के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान पहले से तैयार किया जाए। किसानों को कृषि यंत्र, खाद, बीज का समय से उपलब्ध कराया जाए। सड़कों पर चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। जो सड़के अभी आरटीओ पास नही हुई है उनमें संयुक्त निरीक्षण करते हुए जो भी कमियां है उनको दूर करें और सडकों पास कराया जाए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, पीएम आवास, होम स्टे की अच्छी प्रगति और ...

रामलीला महायज्ञ-परुषराम--लक्ष्मण संवाद व सीता स्वयंवर मंचन देखने लिए उमड़ा अपार जनसमूह।।

चित्र
------- प्रकाश कपरुवाण। जोशीमठ,02अप्रैल। श्री बद्रीनाथ धाम की निर्विघ्न यात्रा व जोशीमठ भू धंसाव आपदा से मुक्ति की कामना के लिए आयोजित श्री रामलीला महायज्ञ के तीसरे दिवस शनिवार को सीता स्वयंबर व परुषराम-लक्ष्मण संवाद के दृष्यों का शानदार मंचन हुआ। सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे श्री रामलीला मंचन की परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री नरसिंह-नवदुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान मे इस वर्ष भी श्री रामलीला महायज्ञ का भब्य आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के तीसरे दिवस महाराजा जनक द्वारा अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए शिव धनुष को तोड़ने की चुनौती, श्री राम द्वारा धनुष को तोड़ने व सीता से स्वयंबर रचने व श्री राम बारात के दृष्यों का कलाकारों ने शानदार मंचन किया। तृतीय दिवस की लीला का मुख्य आकर्षण परुषराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन देखने के लिए दर्शक देर रात्रि तक पांडाल मे जमे रहे, कोविड काल के बाद आयोजित हो रहे इस रामलीला महायज्ञ मे दर्शकों का अपार जनसमूह उमड़ रहा है। तीसरे दिवस की रामलीला महायज्ञ मे बतौर मुख्य अतिथि जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी मौजूद रही जबकि विशिष्टअथितिगणों मे...

उत्तराखंड की संस्कृति,संस्कार व धरोहर को बचाते हुए मिल जुलकर आगे बढ़ना होगा:--ऋतु खंडूड़ी भूषण ।।

चित्र
गैरसैंण/चमोली,29 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मेहलचौरी(गैरसैंण) में आयोजित चार दिवसीय लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले के तीसरे दिन बतौर मुख्यतिथि मेले में शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष के मेहलचौरी पहुॅचने पर मेला समिति ने पारंपरिक बाध्य यंत्रों के साथ फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित क्षेत्रीय महिलाओं ने लोक गीतों के साथ पुष्प वर्षा कर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।  मेले में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारी परंपराओं को आगे बढाने का काम करते है। उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कार और धरोहर को बचाने के लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा। मेहलचौरी में कृषि एवं सांस्कृतिक मेले के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए उन्होंने मेला समिति एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी।उन्होंने कहा  कि इस प्रकार के आयोजनो से मन मस्तिष्क में नई चेतना का संचार होता है और साथ ही हमें अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। मेले हमें मनोरंजन के साथ कुछ ना कुछ सीख भी दे कर जाते है। विधानस...

राज्यपाल ले0जनरल गुरमीत सिंह ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं से वार्ता कर यात्रा ब्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चित्र
बद्रीनाथ,04अक्टूबर। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को ब्रदीनाथ पहुॅचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए देश और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय व तीर्थपुरोहितों ने राज्यपाल को अंगवस्त्र, तुलसी माला एवं प्रसाद भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान  राज्यपाल ने बद्रीनाथ आए श्रद्वालुओं से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। राज्यपाल ने जीएमवीएन बद्रीनाथ में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के साथ बैठक करते हुए बद्रीनाथ मास्टर प्लान सहित विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बद्रीनाथ मास्टर प्लान सहित जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं नवचारी कार्यो से अवगत कराया।  राज्यपाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों में प्रबल इच्छा शक्ति के साथ स्थानीय निवासियों,  तीर्थपुरोहित, आम जनता को साथ लेकर जिस तरह से मा. प्रधानमंत्री जी  की महत्वाकांक्षी परियोजना बद्री...

जिलाधिकारी नेआपदा न्यूनीकरण के तहत सुरक्षात्मक कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के दिए निर्देश ।

चित्र
चमोली,21सितंबर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेते हुए आपदा न्यूनीकरण के तहत सुरक्षात्मकार्यों हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत् क्षतिग्रस्त परिसम्मपतियों की मरम्मत, पुर्निर्माण हेतु राज्य आपदा मोचन निधि एवं आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा जो भी सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हैं उनका शीघ्र  प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रस्तावों को शासन को भेजा जा सके।  उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों तथा एसीएमओ को स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को गोपेश्वर व जोशीमठ के नालों का ड्रेनेज प्लान का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। नगरपालिका को गोपेश्वर तथा बद्रीनाथ में तथा लोनिवि को हेमकुण्ड में कैटल सेल्टर के प्रस्ताव भेजने को कहा। डीडीओ को इस योजना में अमृत सरोवर का प्लान बनाने के निर्देश दिए। वहीं डीपीओ के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में अपर...

सांसद गढ़वाल ने योजनाओं के क्रियान्वयन मे गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश ।।

चित्र
गोपेश्वर-चमोली,20सितंबर।           गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। मा0 सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, डिजिटल इंडिया आदि योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।  जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मा0 सांसद ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जिससे सभी लोगों का उसका लाभ मिल सकेगा। अधिकारियों को समय समय पर स्वयं क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीसी बैठकंे भी रोस्टर के हिसाब से करने के साथ अधिकारियों को बैठक में जाने के निर्देश दिए जिससे समस्याओं का वहीं पर  निस्तारण निस्तारण हो सके।   उन्होंने सडक से संबंधित विभागों को बंद सडकें खोलने, विद्युत विभाग को बिजली के खराब पोल एवं झूलते तारो को शीघ्र ठ...

निजमुला घाटी मे मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर 22 सितंबर को ।।

चित्र
चमोली,19सितंबर। विकासखंड दशोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र निजमुला में 22 सितंबर, गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अघ्यक्षता में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।  स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान गंभीर रोगों के लक्षण मिलने पर मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपचार कराया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानिसिक रोगियों का उपचार एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) बनाए जाएगें। जिलाधिकारी श्री खुराना एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव शर्मा  ने क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक:-वर्षात के दौरान सड़को पर बने गड्डों को तत्काल ठीक करें----- डीएम ।।

चित्र
 गोपेश्वर,19सितंबर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक हुई। जिसमें सड़क सुरक्षा से संबधित सभी बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संवदेनशील स्थलों पर सड़क सुधारीकरण, पैराफीट, क्रैशबैरियर, साइनेज लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करते हुए बरसात के दौरान सड़कों पर बने गढ्ढों को तत्तकाल ठीक कराने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए।  उन्होंने कहा कि सड़कों पर रोड सेफ्टी ऑडिट कार्य भी शीघ्र पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल ऐसे व्यक्ति, जिन्हें उपचार हेतु जिले से हायर सेंटर रेफर करना पडा हो, उन कारणों की जानकारी दे। ताकि जिला अस्पताल में घायलों के उपचार हेतु जरूरी संशाधनों की व्यवस्था की जा सके। साथ ही छोटी सड़क दुर्घटनाओं के ऐसे मामले जो सीधे अस्पताल में आते है, उन सभी मामलों में दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करें। ताकि ऐसे स्थान जहां पर बार-बार दुर्घटनाएं घटित हो रही, उन्हें ठीक कराया जा सके। एनएचआईडीसीएल द्वारा डम्पिंग जोन के लिए...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काली नदी पर मोटर पुल का किया शिलान्यास,32 करोड़ 98 लाख की लागत से डबल लेन पुल बनेगा ।।

चित्र
पिथौरागढ़,19 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर  32 करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बन रहे 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर सेतु का शिलान्यास  किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सेतु बहुत ही महत्व का सेतु(पुल) है। इस सेतु के बनने से भारत और नेपाल  के बीच आवागमन सुगम होगा, व्यापार बढ़ेगा तथा रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह सेतु एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाए।  पुल की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस पुल के शिलान्यास पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।  जिस काली नदी के किनारे पैदा होकर मुझे बड़ा होने का सौभाग्य मिला है, उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी मेरे हाथों से ही हुई है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस पुल के बन जाने से ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन चरित्र कार्यकर्ताओं के लिए पथ प्रदर्शक:---- सुरेश भट्ट ।।

चित्र
ज्योतिर्मठ-जोशीमठ,18 सितंबर। सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्योतिर्मठ विकास खंड सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन चरित्र पर लिखी पुस्तक पर चर्चा/ परिचर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टल पत्र भी दिए।  गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर  से  02 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के रूप में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं इसी के तहत सीमांत विकासखंड ज्योतिर्मठ/जोशीमठ के विकास खंड सभागार में एक गोष्टी का आयोजन किया गया।  गोष्टी में उपस्थित बतौर मुख्य वक्ता  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि मोदी जी का जीवन चरित्र भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पथ प्रदर्शक का काम करता है हम सबको उनके जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए, उन्होंने कहा कि उनके जीवन के कुशल शासक के रूप में 22 वर्षों का जो सफलतम जनोपयोगी व जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम स...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साहित्य का शुभारंभ ।।

चित्र
देहरादून,17सितंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजपुर रोड स्थित होटल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साहित्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर औपनिवेशिक दास मानसिकता के विरूद्ध  बौद्धिक विमर्श कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक दास मानसिकता एवं गुलामी के प्रतीकों को मिटाने का कार्य प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में हो रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से कर्म एवं मर्म का रिश्ता है। उत्तराखण्ड के प्रति उनका लगाव सर्वविदित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य  संस्कृति की शुरुआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्र...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग ।।

चित्र
देहरादून,17 सितंबर। शनिवार को सीएम आवास मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।  संघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संघ के पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए एक फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी बेहद जरूरी है, ताकि संघ को बदनाम करने वालों का पर्दाफाश हो सके। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन लेते हुए  पुलिस महानिदेशक को मामले की पूरी जांच कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर मे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।।

चित्र
गोपेश्वर,17सितंबर।  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया।  नगर मंडल गोपेश्वर एवं दसौली मंडल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नरेंद्र मोदी की जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूम में मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका गोपेश्वर की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा पासवान ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी के जीवन चित्रण को विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता है। इस कथन के जीते जागते उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो चाय बेचने से भारतवर्ष जैसे विविध संस्कृति वाले देश में देश के प्रधानमंत्री तक के पद पर पहुंच सकता है।    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि जहाँ देश आज विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है वही विश्व में भी भारत की गरिमा बड़ी है, भारत विश्व की उभरती महाशक्ति के पथ पर अग्रसर है ...

पोक्सो एक्ट 2012:-"राज्यस्तरीय परामर्श संवाद"मंथन से निकले निष्कर्ष पर राज्य सरकार प्रतिबद्धता से कार्य करेगी:----- मुख्यमंत्री ।।

चित्र
देहरादून,17सितंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुद्धोवाला स्थित एक होटल में पोक्सो अधिनियम 2012 के संबंध में ‘राज्य स्तरीय परामर्श संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने वर्चुअल प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पोक्सो अधिनियम एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों  के संबंध में दो दिवसीय ‘राज्य स्तरीय परामर्श संवाद’ में मंथन से जो भी निष्कर्ष निकलेगा, राज्य सरकार उन अपेक्षाओं के अनुरूप प्रतिबद्धता से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज इस कार्यशाला में कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका के प्रतिनिधियों द्वारा मंथन किया जा रहा है। यह मंथन कार्यक्रम निश्चित रूप से बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का हित सबके लिए सर्वोपरि है।  मुख्यमंत्री ने कह...

भारी बारिश के बीच विश्व विख्यात पर्यटन स्थल औली मे चलाया गया स्वच्छता अभियान।।

चित्र
जोशीमठ,17 सितंबर।   भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग (ISL) के अंतर्गत स्वच्छ्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने  हिमालय को कूड़ा/ कचरा मुक्त बनाने व स्वच्छता की शपथ दिलाई।   उन्होंने कहा हिमालय कूड़ा/ कचरा मुक्त बने इसके लिए विश्व पर्यटक स्थल औली को चुना गया। उन्होंने भारी बारिश के बीच इस कार्यक्रम मे सम्मलित हुए सभी संस्थाओं का आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर नगर पालिका जोशीमठ द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर भारत का  मानचित्र बनाया गया, तथा औली में स्वच्छता रैली भी निकाली गई।  इस स्वच्छता अभियान मे सेना,आईटीबीपी, एनसीसी, एनएसएस के छात्र- छात्राओं के अलावा  स्थानीय  पर्यावरण प्रेमियों तथा पालिका कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को जागरूक किया गया तथा इंडियन स्वच्छता लीग हेतु नगर पालिका जोशीमठ के दल का नाम जो...

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों मे हुई विशेष पूजा,हेमकुंड साहिब मे हुई विशेष अरदास ।।

चित्र
देहरादून,17 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से चारों धामों में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही श्री हेमकुंठ साहिब में विशेष अरदास कराई गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की ओर से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर चारों धामों(बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री जी) में विशेष पूजा अर्चना एवं महारुद्राभिषेक कराया गया। श्री हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब में भी इस अवसर पर विशेष अरदास का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रभु से  प्रधानमंत्री जी के सुदीर्घ जीवन, स्वस्थ जीवन और यशस्वी होने हेतु प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश-दुनिया मे भारत के मान में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। देवभूमि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष लगाव है। आज उनके मार्ग-दर्शन में उत्तर...

सेना व विद्यार्थियों से जुड़े कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करते हैं:---- मुख्यमंत्री ।।

चित्र
देहरादून,16सितंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सीमाद्वार, देहरादून में आई.टी.बी.पी द्वारा 'संकल्प दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों एवं जवानों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सेना एवं विद्यार्थियों से जुड़े कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा देते हैं।  अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। हमारे जवान  देश की सुरक्षा से लेकर हर क्षण सेवा हेतु तत्पर रहते हैं। सैनिकों एवं उनके परिवार का जीवन हमेशा ही संघर्ष भरा रहता है। हमारी सेना एवं अर्धसैनिक बलों का इतिहास हमेशा से ही शौर्य और पराक्रम का रहा है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया। अब देश का अमृतकाल शुरू हो चुका है।  इस अवसर पर विधायक  सुरेश गड़िया, आईजी आई.टी.बी.पी  नीलाभ किशोर, आईटीबीपी के अन्य अधिकारी व जवान तथा केंद्रीय...

जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया संकल्प दौड़ का फ्लैग ऑफ ।।

चित्र
देहरादून,16सितंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को  2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड की जनता से किए वायदों को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद  के लिए आभार व्यक्त व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  प्रदेश की देवतुल्य जनता के सहयोग से राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया जायेगा। राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  खजानदास, संगठन मंत्री  अ...

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी लोकसेवा आयोग को,शासनादेश जारी ।।

चित्र
देहरादून,15सितंबर। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीधि में शामिल रही 23 परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जायेगी। इस सम्बन्ध आज सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में बताया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह 'ग' की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड  लोक सेवा आयोग को दे दी गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण का खुलासा होने के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लगातार युवाओं के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गतिमान परीक्षाओं को मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड  लोक सेवा आयोग की परीधि में बदलाव करते हुए 23  परीक्षाओ का जिम्मा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दिया गया है। इन परीक्षाओं में राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक/प्रयोगशाला सहायक(समस्त विभाग), राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम, निकाय संस्थान, मानचित्रक...

मुख्यमंत्री ने किया 16वें "हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल" पर्यटन/शरदोत्सव मेले का उद्घाटन।।

चित्र
पोखरी,15सितंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को पोखरी में आयोजित सात दिवसीय 16वां हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोखरी नगर में सीसी व टाइल्स मार्गो के निर्माण, पोखरी नगर में नालों का निर्माण, नगर पंचायत पोखरी में सोलर लाइट स्थापित करने, पोखरी में मिनि स्टेडियम के अवशेष निर्माण कार्य हेतु धनराशि की स्वीकृति, पुष्करेश्वर महादेव मंदिर पोखरी गांव तक सिंचाई सिंचाई विभाग के नाला निर्माण कार्य और राजकीय पोखरी मेले को 5 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की। प्रकृति के चितेरे कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रख्यात कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल ने मात्र 28 साल की उम्र में हिंदी साहित्य को अनमोल कविताओं का समृद्व खजाना दे दिया था। उनकी कविताओं में अटूट प्रकृति प्रेम झलकता है। जीवन के इस छोटे सफर में उन्होंने सात सौ से भी अधिक कविताएं, गीत, मुक्तक, निबंध आदि लिखकर एक इतिहा...