बदरीनाथ धाम मे जबरदस्त बर्फबारी, भारी बारिश से निचले इलाकों मे कड़ाके की ठंड।।

जोशीमठ,20अप्रैल।
बुधबार सायं से शुरू हुई बारिश के बाद श्री बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-लोकपाल सहित नीती-माणा घाटियों मे एक बार फिर जोरदार हिमपात के बाद एक बार फिर पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों मे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने हैं, और मास्टर प्लान के कार्यों के साथ ही बद्री केदार मंदिर समिति व नगर पंचायत की अग्रिम टीमें वहाँ कपाट खुलने से पूर्व की तैयारियों मे जुटे थे,लेकिन बर्फबारी के कारण कार्यो को समय से पूर्ण करना एक चुनौती बन गया है।
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने से पूर्व घांघरिया से हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने के सेना का दल घांघरिया पहुंच चुका था लेकिन ताजे हिमपात के कारण सेना के सामने भी 20 मई से पूर्व मार्ग को आवाजाही के लिए तैयार करने की चुनौती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ