बेहतर यात्रा ब्यवस्था के लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र ने श्री बद्रीनाथ धाम मे डेरा डाला, सीईओ को केदारनाथ मे कैम्प करने के निर्देश।।
बद्रीनाथ धाम-हिमालय,30अप्रैल।
लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद से धाम में ही डेरा डाले हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट के मद्देनजर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह को केदारनाथ धाम में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं।
बदरीनाथ धाम में विगत काफी समय से मौसम लगातार प्रतिकूल बना हुआ है। गत 27 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से भी रुक -रुक कर वर्षा और हल्की बर्फबारी से धाम में ठंड का व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है। मौसम की गड़बड़ी के कारण श्रद्धालुओं को भी कई समस्याओं से दो - चार होना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों में भी मौसम खलल डाल रहा है।
मौसम की गड़बड़ी और मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अजेंद्र तीर्थ यात्रियों से फीडबैक लेकर प्रशासन व शासन के अधिकारियों से बात कर रहे हैं।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह को केदारनाथ धाम में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रतिकूल मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें