श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धामों के कपाट खुलने पर तीर्थयात्रियों का पुष्पवर्षा के साथ होगा स्वागत।।

बद्रीनाथ/केदारनाथ,23अप्रैल।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर यात्रा ट्रांजिट केंप ऋषिकेश, श्री गंगोत्री यमुनोत्री में कपाट खुलने के अवसर पर तीर्थयात्रियों  के स्वागत में  हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के बाद 27 अप्रैल  बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर एवं 25 अप्रैल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर हेलीकॉप्टर से तीर्थयात्रियों के स्वागत में पुष्प वर्षा होगी। 
पुष्पवर्षा के इस अभिनव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु मुख्यमंत्री के सलाहकार बी.डी. सिंह को शासन ने विशेष तौर पर नामित किया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।