नीती घाटी का यातायात हुआ बहाल।बीआरओ का सुक्रिया अदा किया।

जोशीमठ। भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला एक मात्र सड़क मार्ग यातायात के लिये खुलने से सीमांत ग्रामीणों के साथ ही सेना व आईटीबीपी ने भी राहत की साँस ली।नीती घाटी के तमक में बीती 11 अगस्त को चट्टान टूटना शुरू हुआ, और 13 अगस्त से तो मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया था।आवाजाही बंद होने से नीती घाटी के दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया था। सडक़ अवरुद्ध होने से घाटी में सँचार व विद्युत ब्यवस्था भी चरमरा गई थी।घाटी में खाद्यान्न, संचार ,स्वास्थ्य एवं विद्युत ब्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय में आन्दोलन व आमरण अनशन तक हुआ। अब बीआरओ ने कड़ी के बाद सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया है। बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार फ़िलहाल तमक में आवाजाही शुरू कर दी है। लेकिन चट्टान से रुक रुक कर पत्थरो के गिरने का क्रम भी जारी है।इसे देखते हुए ही वाहनों को निकाला जा रहा है। बहरहाल नीती घाटी की सड़क खुलने से लोगों ने राहत की साँस ली है। भलगांव के प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने लगातार मेहनत कर सड़क यातायात के लिए बहाल करने के लिए बीआरओ का धन्यवाद ज्ञापित किया है । --------...