Recent News

6/recent/ticker-posts

About Us



वर्ष 1986 मे अनिकेत सप्ताहिक समचार पत्र से पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ। वर्ष 1987 से वर्ष 2012 तक अमर उजाला के स्थानीय संवाददाता के रूप मे कार्य किया। इस दौरान विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मे अनको समस्याओ पर लेखों का प्रकाशन। वर्ष 2012 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप मे कार्य शुरू किया, उत्तराखंण्ड समाचार न्यूज पोर्टल, राष्ट्रीय सहारा, उत्तराखंण्ड शक्ति व पर्वतजन आदि पत्र-पत्रिकाओं मे लेखों व समाचारों का प्रकाशत निरन्तर जारी। चमोली जनपद मे गठित प्रेस क्लब का प्रथम निर्वाचित महामंत्री रहा, और वर्तमान मे जर्नलिस्ट यूनियन आफॅ उत्तराखंण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व। 

भारत-चीन सीमा से सटे देश का अन्तिम विकास खंण्ड जोशीमठ ने केवल अर्न्तराष्ट्रीय सीमा से सटा है, ब्लकि पैनखंण्डा जोशीमठ विश्व प्रसिद्ध चिपको आंन्दोलन की धरती भी है, यहॉ विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली व विश्व धरोहर फूलों की घाटी भी है, तो विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण भी इसी पैनखंण्डा जोशीमठ की विरासत है। पंच बदरी-पंच केदारों की इस भूमि मे विश्व के सर्वश्रेष्ठ मोक्ष धाम श्री बदरीनाथ है, तो  हिन्दुओं व सिखों का पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंण्ड साहिब-लोकपाल भी। 

ट्रैकिंग एंव प्रकृति पर्यटन की असीम संभावनाओं को संजाए पैनखंण्डा जोशीमठ-ज्योर्तिमठ मे ही आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली भी है। पर्यटन एंव धार्मिक क्षेत्र जोशीमठ से "देवभूमि संन्देश" न्यूज पोर्टल के माध्यम से हम मध्य हिमालय के गॉवों, कस्बो, शहरो और पर्यावरण की खबरों को प्रमुखता से रखते हुए कोशिस है कि आप सभी को इस क्षेत्र की सूचनाएं पंहुचा सके। 

                     संपादक।    

संपादक-- प्रकाश कपरूवाण
पता-- औली रोड-जोशीमठ,
जनपद--- चमोली गढवाल,उत्तराखण्ड।
फोन- 7500282124, 9627628479
ईमेल- pkaparwan1964@gmail.com