संदेश

आपदा। लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जुगजु गांव में फिर शुरू हुआ चटटान टूटना

चित्र
जोशीमठ । सीमान्त गांव जुगजु में एक बार फिर चट्टान टूटना शुरू हुआ, ग्रामीण घर छोड़ कर पास के गाँव मे शरण लेने पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े आठ बजे के करीब गाँव के ऊपर से एक बार फिर चट्टान टूटना शुरू हुआ।ग्रामीण जान बचाने को गांव छोड़ कर करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर दूसरे गाँव मे शरण लेने पहुंचे। पूर्व बीडीसी मेम्बर संग्राम सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीण भयभीत है। टूट रही चट्टान कभी भी पूरे गांव को अपनी चपेट में ले सकता है। 7 फरवरी रैणी आपदा के बाद से रैणी वल्ली, रैणी पल्ली, जुगजु, आदि गांव डर के साए में ही जीवन यापन करने को विवश हैं, अब चट्टान टूटना शुरू होने के बाद लोग दहशत में हैं।