निजमुला घाटी मे मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर 22 सितंबर को ।।

चमोली,19सितंबर।
विकासखंड दशोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र निजमुला में 22 सितंबर, गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अघ्यक्षता में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
 स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान गंभीर रोगों के लक्षण मिलने पर मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपचार कराया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानिसिक रोगियों का उपचार एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) बनाए जाएगें। जिलाधिकारी श्री खुराना एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव शर्मा  ने क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।