रामलीला महायज्ञ-परुषराम--लक्ष्मण संवाद व सीता स्वयंवर मंचन देखने लिए उमड़ा अपार जनसमूह।।
------- प्रकाश कपरुवाण।
जोशीमठ,02अप्रैल।श्री बद्रीनाथ धाम की निर्विघ्न यात्रा व जोशीमठ भू धंसाव आपदा से मुक्ति की कामना के लिए आयोजित श्री रामलीला महायज्ञ के तीसरे दिवस शनिवार को सीता स्वयंबर व परुषराम-लक्ष्मण संवाद के दृष्यों का शानदार मंचन हुआ।
सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे श्री रामलीला मंचन की परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री नरसिंह-नवदुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान मे इस वर्ष भी श्री रामलीला महायज्ञ का भब्य आयोजन किया जा रहा है।
रामलीला मंचन के तीसरे दिवस महाराजा जनक द्वारा अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए शिव धनुष को तोड़ने की चुनौती, श्री राम द्वारा धनुष को तोड़ने व सीता से स्वयंबर रचने व श्री राम बारात के दृष्यों का कलाकारों ने शानदार मंचन किया।
तृतीय दिवस की लीला का मुख्य आकर्षण परुषराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन देखने के लिए दर्शक देर रात्रि तक पांडाल मे जमे रहे, कोविड काल के बाद आयोजित हो रहे इस रामलीला महायज्ञ मे दर्शकों का अपार जनसमूह उमड़ रहा है।
तीसरे दिवस की रामलीला महायज्ञ मे बतौर मुख्य अतिथि जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी मौजूद रही जबकि विशिष्टअथितिगणों मे तहसीलदार रवि शाह, खण्ड विकास अधिकारी मोहन जोशी,नगर पालिका जोशीमठ के ईओ भारत भूषण पंवार, नगर पंचायत बद्रीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
एडवोकेट अनिल कुमार शाह के संचालन मे हो रहे इस रामलीला महायज्ञ मे जहाँ मंच साज सज्जा की जिम्मेदारी सरजीत सिंह राणा,प्रकाश सती, देवेन्द्र बल्लभ सकलानी, राजेन्द्र रतूड़ी, द्वारिका बिष्ट, टीका प्रसाद नंबूरी, अनिल बहुगुणा व सूरज सकलानी आदि सभांल रहे है तो हारमोनियम पर प्रकाश रतूड़ी, तबले पर विजेंद्र लाल साह व ढोलक व वांसुरी पर सुमित रतूड़ी संगत दे रहे हैं,जबकि प्रोमटर की जिम्मेदारी उमेश सती संभाल रहे है।
श्री नरसिंह-नवदुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष नितिन सेमवाल ने श्री रामलीला मंचन मे अभिनय करने वाले पात्रों व आयोजन समिति के उत्साह बर्धन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या मे पहुंच रहे रामभक्त दर्शकों का समिति की ओर से आभार ब्यक्त करते हुए निरंतर सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें