सांसद गढ़वाल ने योजनाओं के क्रियान्वयन मे गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश ।।

गोपेश्वर-चमोली,20सितंबर।
          गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। मा0 सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, डिजिटल इंडिया आदि योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। 
जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मा0 सांसद ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जिससे सभी लोगों का उसका लाभ मिल सकेगा। अधिकारियों को समय समय पर स्वयं क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीसी बैठकंे भी रोस्टर के हिसाब से करने के साथ अधिकारियों को बैठक में जाने के निर्देश दिए जिससे समस्याओं का वहीं पर  निस्तारण निस्तारण हो सके।
 
उन्होंने सडक से संबंधित विभागों को बंद सडकें खोलने, विद्युत विभाग को बिजली के खराब पोल एवं झूलते तारो को शीघ्र ठीक करें और विद्युत से वंचित तोकों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी को तोरती व चाका के विद्यालय भवन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा मजदूरी भुगतान समय पर करने को निर्देशित किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध चिकित्सकों एवं संशाधनों की जानकारी भी ली, कहा कि मरीज को सारी दवाइयां, अन्य सुविधाएं मिले जिससे उसे बाहर न जाना पडे़। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
            प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आन्नद सिंह ने मा0 सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि एनआरएलएम के तहत इस वर्ष 637 लक्ष्य के सापेक्ष 471 एसएचजी गठित किए गए हैं। जल जीवन मिशन में इस वर्ष 2280 जल संयोजन किए गए हैं। पीएम आवास ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 में कुल 1368 के सापेक्ष 1136 आवास पूर्ण हो चुके हैं। पीएम आवास शहरी 1513 आवासों मे से 914 पूर्ण, 550 निर्माणधीन हैं। वहीं अमृत सरोवर योजना लक्ष्य 76 के सापेक्ष 42 पूर्ण तथा 34 पर कार्य गतिमान हैं।
           बैठक में  थराली विधायक भूपाल राम टमटा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, समिति के अन्य सदस्य सहित एडीएम डॉ अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ राजीव शर्मा एवं अन्य संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।