राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग ।।
देहरादून,17 सितंबर।
शनिवार को सीएम आवास मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।
संघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संघ के पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए एक फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी बेहद जरूरी है, ताकि संघ को बदनाम करने वालों का पर्दाफाश हो सके।
मुख्यमंत्री ने ज्ञापन लेते हुए पुलिस महानिदेशक को मामले की पूरी जांच कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें