भारी बारिश के बीच विश्व विख्यात पर्यटन स्थल औली मे चलाया गया स्वच्छता अभियान।।

जोशीमठ,17 सितंबर।  
भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग (ISL) के अंतर्गत स्वच्छ्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने  हिमालय को कूड़ा/ कचरा मुक्त बनाने व स्वच्छता की शपथ दिलाई।   उन्होंने कहा हिमालय कूड़ा/ कचरा मुक्त बने इसके लिए विश्व पर्यटक स्थल औली को चुना गया। उन्होंने भारी बारिश के बीच इस कार्यक्रम मे सम्मलित हुए सभी संस्थाओं का आभार ब्यक्त किया।
इस मौके पर नगर पालिका जोशीमठ द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर भारत का  मानचित्र बनाया गया, तथा औली में स्वच्छता रैली भी निकाली गई।
 इस स्वच्छता अभियान मे सेना,आईटीबीपी, एनसीसी, एनएसएस के छात्र- छात्राओं के अलावा  स्थानीय  पर्यावरण प्रेमियों तथा पालिका कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को जागरूक किया गया तथा इंडियन स्वच्छता लीग हेतु नगर पालिका जोशीमठ के दल का नाम जोशीमठ क्लीनिंग वारियर रखते हुए  पूर्व सभासद ललिता देवी को दल की नायिका बनाया गया है। 
 नगर पालिका के ईओ भारतभूषण पंवार के अनुसार यह स्वच्छता कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूवर तक नगर पालिका जोशीमठ के विभिन्न वार्डो मे चलाया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।