पल्ला गाँव की भयावह स्थिति के लिए टीएचडीसी जिम्मेदार, विस्फोटों पर लगे पूर्ण प्रतिबन्ध :-----अतुल सती।।
ज्योतिर्मठ, 05सितंबर। भाकपा माले के गढ़वाल सचिव अतुल सती ने टीम के सदस्यों के साथ भू धसाव प्रभावित पल्ला गाँव का भ्रमण कर पीड़ितों का हाल चाल जाना, उन्होंने पल्ला गाँव को इस स्थिति तक पहुँचाने के लिए विष्णगाड़-पीपलकोटी की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी को जिम्मेदार ठहराया। सीमांत ब्लॉक जोशीमठ के अंबेडकर गांव पल्ला गाँव भूधंसाव के कारण प्रभावित हुआ है, यहां गरीब दलित परिवारों के घर मकानों में दरारें आने से इनके घर अब रहने योग्य नहीं रह गए हैं, सभी परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं व किसी तरह आस पड़ोस में आसरा लिए हुए हैं । श्री सती के अनुसार गांव के ठीक नीचे से टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाढ़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की सुरंग निर्माणाधीन है जिसके विस्फोटकों से गांव पूरी तरह अस्थिर हो गया है,यह गांव परियोजना प्रभावित है । गरीब परिवारों के पास भवन के अतिरिक्त कृषि भूमि भी बहुत सीमित है , वह थोड़ी सी भूमि भी परियोजना के विस्फोटों से हिल कर अस्थिर हो गई है,जो स्थाई बसाव...