पल्ला गाँव की भयावह स्थिति के लिए टीएचडीसी जिम्मेदार, विस्फोटों पर लगे पूर्ण प्रतिबन्ध :-----अतुल सती।।

ज्योतिर्मठ, 05सितंबर।
          भाकपा माले के गढ़वाल सचिव अतुल सती ने टीम के सदस्यों के साथ भू धसाव प्रभावित पल्ला गाँव का भ्रमण कर पीड़ितों का हाल चाल जाना, उन्होंने पल्ला गाँव को इस स्थिति तक पहुँचाने के लिए विष्णगाड़-पीपलकोटी की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी को जिम्मेदार ठहराया।
     सीमांत ब्लॉक जोशीमठ  के अंबेडकर गांव पल्ला गाँव भूधंसाव के कारण प्रभावित हुआ है, यहां गरीब दलित परिवारों के घर मकानों में  दरारें आने से इनके घर अब रहने योग्य नहीं रह गए हैं, सभी परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं व  किसी तरह आस पड़ोस में आसरा लिए हुए हैं ।
         श्री सती के अनुसार गांव के ठीक नीचे से टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाढ़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की सुरंग निर्माणाधीन है जिसके विस्फोटकों से गांव पूरी तरह अस्थिर हो गया है,यह गांव परियोजना प्रभावित है । गरीब परिवारों के पास भवन के अतिरिक्त कृषि भूमि भी बहुत सीमित है , वह थोड़ी सी भूमि भी परियोजना के विस्फोटों से हिल कर अस्थिर हो गई है,जो स्थाई बसावट के अनुकूल नहीं रह गई है । 
 उन्होंने बताया कि  स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत के नाम पर आसरे हेतु दो टैंट की व्यवस्था की गई है जो तीस परिवारों के लिए  अपर्याप्त है । अधिक उंचाई पर स्थित गांव में सर्दी का मौसम और भी कठिन परिस्थिति पैदा करेगा।
उन्होंने पल्ला गाँव के प्रभावित परिवारों को आपदा राहत के रूप में एक लाख रुपए की अहेतुक राशि तत्काल दिए जाने,प्रभावित परिवारों हेतु स्थाई व्यवस्था होने तक अस्थाई राहत कैम्प बनाकर  सामान रखने की व्यवस्था किए जाने,सभी प्रभावित परिवारों को उनके घर के स्थान पर घर और भूमि के स्थान पर भूमि दिए जाने,
टीएचडीसी कंपनी सभी प्रभावित परिवारों के एक सदस्य को रोजगार के साथ  ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई के रूप में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि  दिए जाने, स्थाई व्यवस्था होने तक प्रभावित परिवारों के जीवन रक्षा हेतु उनके खाने पीने आदि की व्यवस्था करने,गांव तक पहुंचने के मार्ग को व्यवस्थित करने ताकि  आपदा की स्थिति में आवाजाही सुचारू रहे।
 कामरेड अतुल सती ने कहा कि टीएचडीसी कम्पनी द्वारा लगातार किए जा रहे विस्फोटकों के इस्तेमाल से पूरा क्षेत्र ही अस्थिर हो गया है, कंपनी पर इसकी जिम्मेदारी तय करते हुए  जुर्माना वसूला जाय साथ ही भविष्य में विस्फोटकों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय।
 भ्रमण के दौरान श्री अतुल सती के साथ भाकपा ब्लॉक कमेटी के सदस्य दीपक टमटा व के एन डिमरी, सचिव विनोद कुमार  एवं सीमा सती शामिल रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।