श्री बद्रीनाथ धाम :-- धूम धाम से मनाया गया माता मूर्ति उत्सव, बड़ी संख्या मे श्रद्धालु हुए शामिल।।
श्री बदरीनाथ/ज्योतिर्मठ,4 सितंबर।
श्री बदरीनाथ धाम में वामन द्वादशी के अवसर पर "माता मूर्ति" उत्सव धूमधाम से मनाया गया, भगवान बदरी विशाल के बाल भोग के उपरांत प्रातः दस बजे बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती की उपस्थिति में श्री उद्धव जी की डोली के संग श्री बदरीनाथ धाम के श्री रावल अमरनाथ नंबूदरी धर्माधिकारी, वेदपाठी, आचार्यगणों, मंदिर समिति अधिकारियों ने समारोहपूर्वक माता मूर्ति मंदिर प्रस्थान किया।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संदेश में वामन भाद्रपद शुक्ल द्वादशी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम माता मूर्ति उत्सव एवं श्री त्रियुगीनारायण वामन द्वादशी मेले की शुभकामनाएं दी है।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने माता मूर्ति उत्सव की बधाई दी तथा सहयोग हेतु सभी का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि आज गुरूवार भाद्रपद वामन द्वादशी के दिन भगवान बदरी विशाल जी की ओर से उनकी माता जी की कुशल क्षेम जानने भगवान के प्रतिनिधि के रूप में भगवान के सखा श्री उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर माणा पहुंचे। माणा महिला मंगल द्वारा हरियाली के साथ श्री उद्धव जी की देवडोली तथा रावल जी सहित आगंतुकों का स्वागत किया।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के अनुसार माता मूर्ति मंदिर में दिन के भोग एवं अभिषेक पूजा-अर्चना के बाद अपराह्न तीन बजे श्री उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर से वापस आकर श्री बदरीनाथ मंदिर में पुनः विराजमान हो गये माता मूर्ति मेले के दौरान सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक श्री बदरीनाथ मंदिर बंद रहा उसके पश्चात मंदिर में पुनः दर्शनों हेतु खुल गया।
Nबीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय लोगों तथा बदरीनाथ धाम में रूके तीर्थयात्रियों ने माता मूर्ति तथा श्री उद्धव जी के दर्शन किये। माता मूर्ति मेले में आईटीबीपी तथा सेना द्वारा वृहत्त स्तर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
माता मूर्ति उत्सव में नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी सहित पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व प्रधान पीतांबर मोल्फा, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, प्रभारी धर्माधिकारी स्वयंबर सेमवाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, अवर अभियंता गिरीश रावत,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल,संतोष तिवारी, माता मूर्ति मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, विकास सनवाल, रघुवीर पुंडीर, दर्शन कोटवाल ,सहित डिमरी समुदाय के आचार्यगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मंदिर समिति कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें