शिक्षक दिवस पर योग बदरी मंदिर मे आयोजित हुआ योग व ध्यान कार्यक्रम, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने शिक्षकों को किया सम्मानित।।

ज्योतिर्मठ/पाण्डुकेश्वर, 05सितंबर।
          शिक्षक दिवस के अवसर पर योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में विशेष ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक ध्यान लगाया। इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांडुकेश्वर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लामबगड़, वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय एवं संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया।
           इसके साथ ही पांडुकेश्वर के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वृद्धजनों और तीनों थोक के अध्यक्षों को भगवान का प्रसाद व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
            कार्यक्रम में श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, प्रभारी धर्माधिकारी आचार्य स्वयंवर प्रसाद सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ प्रभारी संदीप कपरुवाण, प्रधानाचार्य दरवेश्वर थपलियाल, ग्राम प्रधान पांडुकेश्वर  मनोरमा देवी, मेहता थोक अध्यक्ष  राजदेव मेहता, भंडारी थोक अध्यक्ष  कल्याण भंडारी, कमदी थोक कार्यकारी अध्यक्ष  अमित पंवार, कुबेर देवरा समिति पांडुकेश्वर अध्यक्ष  उत्तम सिंह मेहता, उपाध्यक्ष  जयदीप मेहता तथा पूर्व सरपंच श सरिता रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों मे अरविंद प्रकाश पंत, वाणी विलास डिमरी, दाताराम बड़थ्वाल, देवी प्रसाद भट्ट, नीरज कोटवाल, उपासना सकलानी, रेखा शाह, श्रीकृष्ण मैठाणी, कृष्ण चंद्र किमोठी , राजेंद्र प्रसाद नैथानी, रमेश सिंह परमार , उर्मिला भट्ट, विपिन कुमार , लक्ष्मण सिंह पंखोली राकेश सिंह सगोई, प्रदीप पुरोहित, डॉ प्रदीप कुमार सेमवाल, जगदीश चंद जोशी,आदि प्रमुख थे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

डॉ रणजीत मर्तोलिया ने राज्य लोक सेवा की परीक्षा मे उत्कृष्ट स्थान किया प्राप्त।।