सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ के राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सत्र गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
स्वयंसेवी अमित नेगी के संचालन मे शुरू हुए उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
विद्यालय के संरक्षक मुख्य अतिथि भुवन चंद्र उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस युवाओं को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करता है तथा उन्हें नेतृत्व के गुण सिखाता है। उन्होंने कहा कि सेवा ही सच्ची शिक्षा का आधार है।
विशिष्ट अतिथि बद्री सिंह नेगी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ज्योर्तिमठ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा, समर्पण और सहयोग से ही समाज का समग्र विकास संभव है, उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पवार ने शिविर की रूपरेखा रखते हुए बताया कि शिविर में कुल पचास स्वयंसेवी प्रतिभाग कर रहे हैं,कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के लक्ष्य, गतिविधियों एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश बड़वाल, गुरुद्वारा ज्योर्तिमठ के प्रबंधक मोनू सिंह, अध्यापक मनोज बुटोला, हरेंद्र नेगी, आशुतोष डोभाल, नितिन भट्ट, चंद्रकला परमार ,आरती, सलोनी, संगीता, करिश्मा, सहित अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सेवा कार्यों में सक्रिय रहने का संकल्प लिया। अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ