ज्योतिर्मठ, 25दिसंबर।
सीमांत विकास खण्ड जोशीमठ -ज्योतिर्मठ के ग्राम पंचायत ढाक एवं कुंडी खोला ने दोनों ग्राम सभा क्षेत्रों मे शराब बेचने, पीने पिलाने तथा जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है।
गुरुवार को ढाक ग्राम पंचायत के प्रधान मोहन लाल बजवाल की अध्यक्षता एवं जोशीमठ थानाध्यक्ष डीएस रावत की उपस्थिति मे दोनों ग्राम सभाओं की सयुंक्त बैठक मे नशे के फलते फूलते कारोबार एवं उससे हो रही युवाओं की बर्बादी पर गहन चिंतन करते हुए एक स्वर मे शराब बेचने. शराब परोसने तथा जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबन्ध का निर्णय लिया गया।
लिए गए निर्णय पर प्रभावी कार्यवाही के लिए नशा मुक्ति समिति का गठन करते हुए मूसली देवी को अध्यक्ष, जुप्पा देवी -उपाध्यक्ष, शशि थपलियाल -सचिव, ऊषा सेमवाल -सह सचिव, कविता देवी -कोषाध्यक्ष, हेमा देवी -संगठन मंत्री, रेखा देवी को मीडिया प्रभारी तथा भगत सिंह व बुद्धि सिंह झींक्वाँण को समिति का संरक्षक चुना गया।
बैठक मे निर्णय हुआ कि अवैध शराब बेचते हुए पकड़े जाने या शिकायत पर समिति उस ब्यक्ति से दस हजार रूपये अर्थ दंड वसूल करेगी, इसके अलावा सम्बंधित ब्यक्ति के खिलाफ थाना जोशीमठ मे प्राथीमिकी दर्ज करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से भी कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर झगड़ा फसाद व अभद्रता करने पर पांच हजार रूपये तथा शादी विवाह, मुंडन, नामकरण संस्कार व जन्मदिन आदि समारोहो मे शराब परोसने पर दस हजार रूपये अर्थ दंड लिया जाएगा। बैठक मे उपस्थित ग्रामीणों ने सभी प्रस्तावों का पूर्ण समर्थन किया।
इस संयुक्त बैठक मे कुंडी खोला के प्रधान विक्रम सिंह फर्शवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपेंद्र कैरणी, दोनों ग्राम सभाओं के पंचायत सदस्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलबीर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान गण मूसली देवी, पम्मी फर्शवाण, देवेश्वरी बिष्ट, धर्मपाल बजवाल, दोनों ग्राम सभाओं के युवक व महिला मंगल दलों के पदाधिकारी, तथा बड़ी संख्या मे मातृ शक्ति मौजूद रही।

0 टिप्पणियाँ