सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 ज्योतिर्मठ।

    पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ के राष्ट्रीय सेवा योजना "एनएसएस"का सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।

         गुरुवार को हुए समापन समारोह को बतौर मुख्य अथिति सम्बोधित करते हुए बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने स्वयं सेवी छात्राओं द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान लोगों को समाज के प्रति उनके कर्तब्य का स्मरण कराते हैं और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम एक बेहतरीन माध्यम है।

   इस मौके पर उन्होंने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया।

           एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा फर्शवांण ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान चलाए गए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

   इस अवसर पर प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा, समाजसेवी हरीश डिमरी, उत्तराखंड एडवेंचर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पंवार, शिक्षक उमेश कपरुवाण, पीटीए, एसएमसी के पदाधिकारी एवं शिक्षिका सुमित्रा राणा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ