डाक्टरेट"मानद उपाधि"से सम्मानित हुए ज्योतिर्मठ-उत्तराखंड के प्रख्यात साहित्यकार भगत सिंह राणा "हिमाद"।।


ज्योतिर्मठ,29 सितम्बर।
           सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ के तपोवन निवासी भगत सिंह राणा "हिमाद" के मानद उपाधि से सम्मानित होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए श्री राणा को बधाई दी है।
   पं0 दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ -वृन्दावन धाम -मथुरा के द्वारा दिल्ली में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह  पं0 दीनदयाल उपाध्याय विद्या पीठ के कुलपति डॉ. इंदुभूषण मिश्रा  की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि मद्मश्री  डॉ. अरविन्द कुमार  पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी, विशिष्ठ अतिथि डॉ. स्वर्णलता पांचाल रिसर्च साइंटिस्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )नई दिल्ली, मुख्य वक्ता सुश्री दीपा मिश्रा  सुप्रसिद्ध कथा वाचिका  वृन्दावन धाम एवं डॉ. विश्वनाथ पाणिनी  सहित विभिन्न प्रांतों से आये गणमान्य एवं विशिष्ठ  व्यक्तियों के सानिध्य में संपन्न हुआ।
 
       इस समारोह मे तपोवन (ज्योतिर्मठ) उत्तराखंड के प्रसिद्द साहित्यकार *भगत सिंह राणा 'हिमाद'* को शिक्षण कार्य , साहित्य सृजन , समाज सेवा , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किये गए शोध कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए *विद्या वाचस्पति सारस्वत* सम्मान (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चमोली (उत्तराखंड)  के दो शिक्षक साहित्यकारों भगत सिंह राणा 'हिमाद' एवं शशि देवली  को मानद उपाधि से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ l 
     शिक्षा , संस्कृति , साहित्यिक , सामाजिक एवं हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं सृजन कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए विद्यापीठ हर वर्ष इस प्रकार के दीक्षांत समारोह का आयोजन कराती है ल
  श्री राणा को मानद उपाधि मिलने पर भवन निर्माण एवं कर्मकार बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल, मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष/पूर्व धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल,समाजसेवी भाल चन्द्र चमोला, तपोवन के प्रधान किशोर कनियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी, श्री बद्रीनाथ वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द प्रकाश पंत, एवं राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय के डॉ चरण सिंह"केदारखंडी" ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनायें दी हैं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।