लंगूरों के आतंक से परेशान काश्तकारों ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन।।
जोशीमठ।
लंगूरों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाने से परेशान स्थानीय महिलाओं ने वन महकमे को ज्ञापन देकर लंगूरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
मनोहर बाग वार्ड की महिलाओं द्वारा जोशीमठ रेंज अधिकारी को दिए ज्ञापन मे कहा है कि आए दिन लंगूरों का झुण्ड फल, सब्जी सहित अन्य फसलों को बर्बाद कर रहा है, खेतों मे काम कर रही महिलाऐं भी भी लंगूरों के झुंड को भगाने मे असमर्थ है।
ज्ञापन मे यथा शीघ्र लंगूरों के झुण्ड को नगर क्षेत्र से भगाने की उचित ब्यवस्था करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों मे देवेश्वरी कपरुवाण, धनेश्वरी, उषा देवी, रमा देवी, अनामिका व सुनीता देवी आदि प्रमुख है।
लंगूर एवं एवं बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है
जवाब देंहटाएं