लंगूरों के आतंक से परेशान काश्तकारों ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन।।

जोशीमठ।
  लंगूरों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाने से परेशान स्थानीय महिलाओं ने वन महकमे को ज्ञापन देकर लंगूरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
  मनोहर बाग वार्ड की महिलाओं द्वारा जोशीमठ रेंज अधिकारी को दिए ज्ञापन मे कहा है कि आए दिन लंगूरों का झुण्ड फल, सब्जी सहित अन्य फसलों को बर्बाद कर रहा है, खेतों मे काम कर रही महिलाऐं भी भी लंगूरों के झुंड को भगाने मे असमर्थ है।
  
 ज्ञापन मे यथा शीघ्र लंगूरों के झुण्ड को नगर क्षेत्र से भगाने की उचित ब्यवस्था करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों मे देवेश्वरी कपरुवाण, धनेश्वरी, उषा देवी, रमा देवी, अनामिका व सुनीता देवी आदि प्रमुख है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।