भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, जोशीमठ धार्मिक व पौराणिक के साथ ही सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर है. जोशीमठ के पौराणिक स्वरुप को बरकरार रखना केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
श्री सुयाल यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे, उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के पूर्व विधायक व वर्तमान राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र मे अनेक जन कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारा है. उसका लाभ इस उप चुनाव मे मिलेगा और भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता श्री सुयाल ने कहा कि भाजपा का पूरा संगठन व कार्यकर्त्ता एकजुट होकर प्रचार अभियान मे जुटा है और बद्रीनाथ से सत्ता पक्ष का विधायक बनने से निश्चित ही विकास को तेज गति मिलेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, बद्रीनाथ उप चुनाव संयोजक भगवती प्रसाद नम्बूरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान, महामंत्री प्रदीप नौटियाल आदि बरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ