विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे आयोजित राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं मे सेना का दबदबा रहा। सेना की टीम 6 स्वर्ण पदक जीत कर पहले स्थान पर रही जबकि उत्तराखंड दूसरे व आईटीबीपी तीसरे स्थान पर रही।
सोमवार को समापन अवसर पर महिला वर्ग की स्की ओपन माउंटनेरियिंग चैम्पियनशिप मे आईटीबीपी की से सेलमा सोरेंग ने स्वर्ण,उत्तराखंड की महक कवाण ने रजत व आईटीबीपी की ही कुसुम ने कांस्य पदक जीता, इसी चैम्पियनशिप के पुरूष वर्ग मे तीनों पदक सेना ने अपने नाम किए।
समापन समारोह मे स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
समापन अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह,विंटर गेम्स एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हर्षमणि ब्यास,स्की एंड माउंटनेरियिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट, जनरल सेक्रेटरी राकेश रंजन विलिंगवाल,पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के डिप्टी कमांडेंट नानक चंद,जीएमवीएन औली के प्रबंधक प्रदीप साह, रोप वे परियोजना के ऑपरेशन मैनेजर इंजीनियर दिनेश भट्ट, के अलावा राकेश भंडारी, जयदीप मेहता, विमल पंवार, राजीव मेहता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ