एमजी इंटरमीडिएट कॉलेज जोशीमठ के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय मतदान कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।
मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर श्री नरसिंह मंदिर से होते हुए पुराने स्टेशन तक पहुंची जहाँ पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
एमजी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य एमएस राणा के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम के तहत चित्रकला, निबंध,पोस्टर,एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम मे ललित खंडूड़ी,रणबीर पंवार,शशांक सकलानी,सुभाष नेगी,मोनिका साह, प्रतिभा सिंह व मनीषा कपरुवाण आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ