धूमधाम से मनाई गई श्री नरसिंह जयन्ती,भजन संध्या का भी हुआ आयोजन।।

जोशीमठ,05मई।
बृहस्पतिवार को नरसिंह मंदिर जोशीमठ मे भगवान नरसिंह की जयन्ती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई।
नरसिंह जयन्ती के अवसर पर प्रातः महाभिषेक पूजा, यज्ञ, व सायं को गोधुली वेला पर भगवान नरसिंह के उत्सव विग्रह का कार्यक्रम स्थल पर अभिषेक पूजन हुआ।
शान्त स्वरूप मे विराजमान भगवान नरसिंह के प्रांगण-मठागण मे अपरान्ह मे लोक गायिका हेमा नेगी करासी के गीतों व भजनों का लोगों ने खूब आनन्द लिया।
नरसिंह जयंती के मुख्य आयोजक राज्यसभा सांसद नरेश वंसल के पुत्र सिद्धार्थ वंसल ने अभिषेक पूजा व यज्ञ मे भाग लिया। श्री नरसिंह मंदिर के पुजारी पंडित हनुमान प्रसाद डिमरी ने अभिषेक पूजाएं संपादित की।
इस मौके पर आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी सुनील जोशीमठ एवं सेना की पायनर यूनिट द्वारा भण्डारे की ब्यवस्था में सहयोग किया गया, जबकि सेना की गढ़वाल स्काउट्स बटालियन की भक्तिमय बैंड धुन ने मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। 
नरसिंह जयन्ती के मौके पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा भगवान नरसिंह के मंदिर एवं परिसर को गेंदे के पुष्पों से भब्य रूप से सजाया गया था।
जोशीमठ मे धार्मिक कार्यों का आयोजन करने वाली प्रतिष्ठित संस्था देवपुजाई समिति के सहयोग से आयोजित श्री नरसिंह जयन्ती के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय,उपाध्यक्ष किशोर पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव प्रसाद सेमवाल, जिला कार्यालय प्रमुख विनोद कनवासी,बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, पूर्व पालिकाअध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि नरसिंह जयन्ती के मौके पर प्रतिवर्ष बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा विशेष पूजाएं की जाती रही है, वर्ष 1996 में श्री नरसिंह मंदिर के तत्कालीन पुजारी पंडित मदनमोहन डिमरी की प्रेरणा से देवपुजाई समिति से जुड़े सदस्यों उमेश सती, राजेश भट्ट व दीपक साह आदि ने एवं मंदिर समिति द्वारा नरसिंह जयन्ती को उत्सव के रूप मे मनाने की शुरुवात की जो अनवरत चलती रही, और समय समय पर देवपुजाई समिति एवं संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मंदिर समिति के सहयोग से जोशीमठ नगर मे झांकी भी निकाली जाती रही।
गत वर्ष राज्य सभा सांसद नरेश वंसल ने नरसिंह जयंती मे प्रतिभाग कर आयोजन को भब्य रूप देने का सफल प्रयास किया,जो इस वर्ष भी उनके पुत्र सिद्धार्थ वंसल,देवपुजाई समिति एवं बद्री केदार मंदिर समिति के संयुक्त प्रयासों से उत्सव के रूप मे मनाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ