–------------ प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,04 मई।
फ़िल्म अभिनेत्री नंदनी रॉय ने बृहस्पतिवार को श्री नरसिंह जयन्ती के पावन पर्व पर भगवान नरसिंह के दर्शन/पूजन किए। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने अभिनेत्री नंदनी रॉय व उनके परिजनों को भगवान नरसिंह का प्रसादम एवं अंगवस्त्र भेंट किया।अभिनेत्री नंदनी रॉय ने कहा कि वे देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के दर्शन के लिए आई हैं,देवभूमि उत्तराखंड की वादियां व चारों धाम बेहद खूबसूरत है,बहुत अच्छा लगा,यहाँ के लोगों के साथ ही पुलिस व प्रशासन तथा मंदिर ब्यवस्था से जुड़े सभी का ब्यवहार वास्तव मे "अथिति देवो भवः"का था।
नंदनी ने श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मे बेहतर ब्यवस्थाओं के लिए बद्री केदार मंदिर समिति व उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने देश दुनिया के लोगों से अवश्य ही देवभूमि उत्तराखंड आने का आव्हान किया।
भगवान नरसिंह के दर्शन/पूजन कार्यक्रम के दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय के अलावा समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र सिंह बिष्ट व नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवांण आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि नंदनी रॉय भारतीय अभिनेत्री व मॉडल है,2010 मे मिस आंध्रप्रदेश का खिताब जीतने के बाद नंदनी ने फिल्मी दुनिया मे कदम रखा।
0 टिप्पणियाँ