हेलंग में अवरुद्ध बद्रीनाथ हाई वे खुला, आवाजाही शुरू।

जोशीमठ,05मई।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से 13 किमी पहले हेलंग में बीती सायं से अवरूद्ध हो गया था। जिसे शुक्रवार प्रातः आवाजाही के लिए खोल दिया है।
हेलंग बीती सायं को को चट्टान भरभरा कर सड़क पर गिर गई थी, चट्टान से लगातार बोल्डर व मलबा गिरने के कारण सड़क खोलने में भी भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा, पूरी रात अवरुद्ध स्थल पर दोनों ओर से मलबा हटाने का कार्य जारी रहा।
सुबह मार्ग खुलते ही दोनों ओर फंसे सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ