सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ के परियोजना प्रभावित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने जोशीमठ आपदा के कारण बन्द की गई एनटीपीसी की तपोवन- विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना को राष्ट्र व प्रदेश हित मे शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।
सीमान्त ग्राम प्रधानों द्वारा सीएम को भेजे ज्ञापन मे कहा है कि समस्त क्षेत्रवासी जोशीमठ आपदा प्रभावितों के साथ हैं,और सरकार द्वारा प्रभावितों के हित मे सराहनीय कार्य भी किए गए हैं।
ज्ञापन मे कहा गया है कि एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड़ परियोजना का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, ऐसे मे परियोजना को बन्द किया जाना या लंबे समय तक1 रोका जाना उचित नहीं होगा।
परियोजना कार्य बन्द होने से परियोजना प्रभावित स्थानीय नवयुवक एवं क्षेत्रवासियों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह चरमरा गई है। अपनी काश्तकारी की भूमि परियोजना निर्माण मे गवां चुके क्षेत्रवासियों के पास रोजगार का कोई अन्य साधन नहीं रह गया है।
ज्ञापन मे राष्ट्र हित व क्षेत्रवासियों के हित मे परियोजना कार्य को शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया गया है।
ज्ञापन भेजने वालों मे तपोवन के प्रधान किशोर कनियाल,भंग्यूल की प्रधान रोशनी देवी, कुंडीखोला की प्रधान पम्मी फर्स्वाण,ढाक की प्रधान देवेश्वरी देवी,बड़ागांव की प्रधान विमला भण्डारी,रूप सिंह फर्स्वाण एवं तपोवन के पूर्व प्रधान परमानंद पन्त आदि प्रमुख हैं।
0 टिप्पणियाँ