सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने पर वसूला जुर्माना।।

जोशीमठ, 30अप्रैल।
नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम व निरीक्षण किए जा रहे हैं।
शनिवार को पालिका के ईओ भारत भूषण पंवार के नेतृत्व मे पालिका की टीम ने नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत मारवाड़ी वार्ड के विष्णुप्रयाग मे औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए तीर्थयात्रियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर पालिका कार्मिकों द्वारा प्लास्टिक चम्मच व ग्लास को जब्त कर पाँच सौ रुपया जुर्माना भी वसूल किया।
निरीक्षण के दौरान पालिका के प्रभारी सफाई निरीक्षक अनिल कुमार,नायब कर एवं राजस्व मुहर्रिर नन्द लाल,सुपरवाइजर विकास भट्ट व मयंक राणा आदि कार्मिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ