बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र ने साधु संतों के साथ तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने देश के पहले गांव माणा मे सुनी पीएम की मन की बात।।


बदरीनाथ धाम, 30 अप्रैल। 
 रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के सौवें  एपिसोड के प्रसारण के अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के ध्यान केंद्र में तीर्थयात्रियों तथा साधु संतों, मंदिर समिति अधिकारियो के साथ मन की बात सुनी,तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने देश के पहले गाँव माणा मे सुनी मन की बात।   
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र ने कहा कि   कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम से आम जनमानस को प्रेरणा तथा प्रोत्साहन मिला है बेटी बचाओ बेटी बढाओं से लेकर पर्यावरण, स्वरोजगार शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल‌ के मुद्दो पर कार्यकर रहे लोगो को मन की बात सुनकर नयी उर्जा मिली है। इस अवसर पर  भाजपा पूर्व महामंत्री प्रवेश डिमरी, जय कपूर, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली,  सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी,  व अजीत भंडारी समेत विभिन्न प्रदेशों से तीर्थयात्री व साधु सन्त मौजूद रहे।
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने देश के पहले गांव माणा मे सीमान्तवासियों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना।
इस मौके पर भाजपा जनजाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष कीरत सिंह भंडारी, माणा के प्रधान पीताम्बर मोलपा, भाजपा नेत्री नंदी राणा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ