नारकोटा पुल हादसे के गुनहगार तो हुए गिरफ्तार,पुरसाड़ी में घटिया सड़क निर्माण के गुनहगार कब होंगें गिरफ्तार ?

------ प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ/रुद्रप्रयाग,21जुलाई।
गत दिवस नरकोटा मे पुल हादसे मे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत के बाद दर्ज हुई प्राथिमिकी पर कोतवाली रुद्रप्रयाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योति प्रकाश शर्मा एवं  ब्रिज इंजीनियर मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
up
कोतवाली पुलिस रुद्रप्रयाग द्वारा दोनों अभियुक्तों को न्यायालय मे पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
नरकोटा पुल हादसे में तो त्वरित कार्यवाही हो गई,लेकिन बीती 13 जुलाई को पुरसाड़ी-नंदप्रयाग पुल के पास सड़क ध्वस्त होने के बाद विश्व हिंदु परिषद के विभाग मंत्री पवन राठौड़ ने चमोली थाने मे तहरीर देते हुए सड़क निर्माण कंपनी हिलवेज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी,जिस पर आज तक भी कार्यवाही नहीं हो सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ