नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार के नेतृत्व मे पालिका कर्मियों ने यहाँ मुख्य बाजार मे ब्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्ण रूप से बन्द करने का आव्हान किया।जन जागरूकता के लिए पम्पलेट भी वितरित किए गए।
इस दौरान ब्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी,महामंत्री जय प्रकाश भट्ट व अन्य ब्यापारिक प्रतिनिधियों ने भी पालिका टीम के साथ मुख्य बाजार मे भ्रमण कर ब्यापारियों को जागरूक किया।
नगर पालिका के ईओ भारत भूषण पंवार के अनुसार नगर पालिका द्वारा जनहित की योजनाओं व शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन से पूर्व ब्यापार संगठन, शैक्षिक संस्थाओं व जन प्रतिनिधियों का सहयोग व समर्थन लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस पालिका सभागार मे आयोजित बैठक मे भी सिंगल यूज प्लास्टिक की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्यों से इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु छात्र-छात्राओं के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाने की अपेक्षा की गई।
0 टिप्पणियाँ