देहरादून,21 जुलाई।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दिए हैं।गौरतलब है कि हेलंग में महिलाओं से घास छीनने का मामला अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है, महिला आयोग ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए थे।
0 टिप्पणियाँ