जोशीमठ का ऐतिहासिक व धार्मिक मेला"तिमुण्डा"30 अप्रैल को होगा आयोजित।

-------- प्रकाश कपरूवाण।
फाइल फोटो--मठागण जोशीमठ में आयोजित तिमुण्डा मेला।
जोशीमठ,18अप्रैल।
कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष दो वर्षों के अंतराल के बाद जोशीमठ के नरसिंह मंदिर-मठागण मे शनिवार 30 अप्रैल को आयोजित होगा ऐतिहासिक व धार्मिक "तिमुण्डा"मेला।
जोशीमठ में धार्मिक आयोजनों को संपादित करने वाली प्रतिष्ठित संस्था"देव पुजाई समिति"ने इस वर्ष के लिए तिमुण्डा मेले की तिथि निश्चित की है।
यूँ तो भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने से पूर्व परंपरा के अनुसार तिमुण्डा मेले का आयोजन होता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षों से यह धार्मिक आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष आयोजन को लेकर लोग दूर दूर से संपर्क करने में जुटे हैं।
क्या है तिमुण्डा मेला?------तिमुण्डा बीर नामक देवता को जोशीमठ के ग्रामवासियों द्वारा परंपरा के अनुसार वर्ष में एक बार विशेष पूजा की जाती है, तिमुण्डा बीर के पश्वा-"अवतारी पुरुष"पर तिमुण्डा अवतार प्रगट होने के बाद वे मठागण में दुर्गा माता के"आलम"-निशान के चारों ओर घूम- घूम कर एक बकरे का कच्चा मांस, चावल व गुड़ तथा कई घड़े पानी पी जाते हैं।
इस दृष्य को नजदीक से देखने के लिए हजारों लोगों की मौजूदगी बनी रहती है, दो वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित होने वाले इस धार्मिक मेले को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है।
देवपुजाई समिति जोशीमठ आयोजन की तैयारियों में जुट गई है। समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी के अनुसार इस वर्ष 30 अप्रैल को तिमुण्डा मेला आयोजित होगा, इसके उपरांत  5 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी मुख्य पुजारी श्री रावल की मौजूदगी में  प्रसिद्ध "गरुड़छाड़"उत्सव का भब्य आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

  1. सभी जोशीमठ के गांव वासियों मात्र शक्तियों से निवेदन है कि वह ति मुंडिया मेले में जोकि दिनांक 30 तारीख शनिवार को सुनिश्चित किया गया है शाम को 4:00 बजे मे अपने सभी गांव वासी मात्र शक्तियों से निवेदन करता हूं कि वह नरसिंह मंदिर गांव डांडो गांव सुनील गांव सिंगार मनोहर बाग मारवाड़ी सभी से निवेदन है कि वह ति मुंडिया के मेले में अपने अपने ड्रेस कोड पीली साड़ी पीला दुपट्टा पहनकर इस मेले में और भव्य बनाने की तैयारी करें मैं उन से निवेदन करूंगा कि वह ठीक 2:00 बजे आकर नरसिंह चौक मठ आंगन में मांगलिक गीत एवं दा कुड़ी लगाकर इस मेला को भव्य बनाने का स्वरूप प्रदान करें मैं अपने गांव की सभी अध्यक्षा महोदया से निवेदन करूंगा की वह सभी अपने अपने गांव में महिलाओं को तैयार करें तथा उनको इस मेले के विषय में बताएं कि दे पुजाई अध्यक्ष जी ने ड्रेस कोड के लिए कहा है इसलिए आप लोगों से करबद्ध निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपनी ड्रेस पहनकर इस ति मुंडिया मेला को एक-एहतासिक बनाएं ताकि व़हर से आए हुए मेहमान यह देखें कि जोशीमठ ग्राम वासियों की बहुत बड़ी एकता है और यह कार्य बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हो रहा है धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को ज्योतिर्मठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त सजा दिलाने के दिए निर्देश।।

तो क्या औली भी सुरक्षित नहीं है ?, भू धसाव के खतरों से जोशीमठ अभी उभरा भी नहीं था कि अब औली मे एवलांच के खतरे को देख पर्यटकों की आवाजही पर लगी रोक।।

बीकेटीसी:--सयुंक्त कर्मचारी संघ गैर मान्यता, "लेटर हेड व लोगो" के इस्तमाल पर होगी एफआईआर।।