बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ने सभी विश्राम गृहो को 30 अप्रैल तक ब्यवस्थित करने के दिये निर्देश। श्रीनगर व रुद्रप्रयाग विश्राम गृहो का किया निरीक्षण।

श्रीनगर ( गढ़वाल): 17 अप्रैल‌। 
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने रविवार को श्रीनगर स्थित डालमिया धर्मशाला / यात्री विश्राम गृह एवं रूद्रप्रयाग का निरीक्षण किया। विश्राम गृह में  स्वच्छता, रंग-रोगन, मरम्मत कार्य सहित पेय जल व विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश दिए।
श्री पंवार ने कहा कि बदरी-केदार यात्रा शुरू होने से पहले विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं को 30 अप्रैल तक चाक चौबंद कर लिया जाये। 
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के अनुसार  इस यात्रा वर्ष मे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुल रहे है। मंदिर समिति के अग्रिम दल 12 अप्रैल को बदरीनाथ एवं 14 अप्रैल को केदारनाथ पहुंच गये है जो यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सभी ब्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं। 
 इसी क्रम में मंदिर समिति उपाध्यक्ष श्री पंवार ने धर्मशालाओं का निरीक्षण कर मौके से समिति के अभियंताओं को कार्य निर्दैश‌ दिये।निरीक्षण के दौरान रुद्रप्रयाग व श्रीनगर विश्राम गृहो के प्रबंधक क्रमशः किशन त्रिवेदी एवं संतोष तिवारी,के अलावा पुरूषोत्तम जोशी, सोबन सिंह रावतआदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ