शंकराचार्य गद्दी, उद्धव, कुबेर की डोलियों के साथ श्री रावल ने पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान किया।

------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,21 नवंबर।
श्री बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद आज बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी, उद्धव व कुबेर भगवान की डोलियों के साथ पहले प्रवास पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान हुए।
मान्य धार्मिक परंपरा के अनुसार भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद होने के दूसरे दिन मुख्य पुजारी रावल पांडुकेश्वर में प्रवास करते हैं, पांडुकेश्वर में उद्धव व कुबेर श्री विग्रहों को कुबेर व योग बद्री मंदिरों में रखने के बाद सोमवार को श्री रावल शंकराचार्य की गद्दी के साथ नरसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेंगे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ