जोशीमठ,02 अक्टूबर।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति एवं युवा खेल विकास समिति के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव व सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने खिलाड़ियों व विजेता टीमों को पुरूष्कार देते हुए सम्मानित किया।
पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी की अध्यक्षता तथा समिति के संयोजक ओम प्रकाश डोभाल के कुशल संचालन में हुए समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा कि रविग्राम स्टेडियम का प्रकरण बहुत ही पेंचीदा हो गया था, कहा कि पूर्व में इस भूमि के विकास पर खेल विभाग द्वारा धनराशि तो ब्यय की गई, लेकिन भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज ही नहीं थी, इस बात का खुलासा भी तब हुआ जब पिड़कुल ने स्टेडियम की इस भूमि को उड्डयन विभाग को हस्तांतरित कर दी।
श्री भट्ट ने कहा कि पूर्व में जो कुछ भी हुआ उसको नजरअंदाज करते हुए सबसे पहले उड्डयन विभाग से भूमि खेल विभाग को दिए जाने के लिए अनापत्ति प्राप्त की और अब यह भूमि युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज हो गई है।
विधायक श्री भट्ट ने इसके लिए पैनखंडा युवा संघर्ष समिति, खेल विकास समिति तथा पैनखंडा की जनता को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही इस स्टेडियम का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।इस मौके पर उन्होंने खेल सामग्री क्रय करने के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
इससे पूर्व देवभूमि जूनियर हाईस्कूल एवं एमजी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति व स्वागत गीतों का गायन किया।सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के छात्रों की मधुर बैंड धुन के साथ मुख्य अतिथि मंच तक पहुंचे।
समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, ब्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, ब्यापार संघ जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मन फरकिया, नगर महामंत्री प्रवेश डिमरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, विधायक प्रतिनिधि द्वय सुभाष डिमरी व गुड्डु लाल, बरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भंड़ारी, नगर पालिका के सभासदगण अमित सती, गौरव नंबूरी, कल्पेश्वरी परमार, दिक्का देवी, बचनी देवी, आरती उनियाल, प्रदीप भट्ट, व अंशुल भुजवान के अलावा संघर्ष समिति के सचिव ललित थपलियाल, मीना डिमरी, ललिता देवी, डॉ संजय डिमरी, तपोवन के प्रधान किशोर कनियाल, सौरभ राणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्टेडियम के लिए किए गए संघर्ष में भरपूर सहयोग देने के लिए सभी नागरिकों, महिला मंगल दलों व जिले भर के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ