माउंट त्रिशूल एक्सपीडिशन हादसा--हवास गुलमर्ग ने मोर्चा संभाला, अब तक 4 शव मिलने की सूचना।

------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,02 अक्टूबर।
भारतीय नौ सेना के साहसिक अभियान *त्रिशूल एक्सपीडिशन*हादसे के बाद लापता हुए पर्वतारोहियों की तलाश तेज हो गई है। अब रेस्क्यू की कमान सेना की हाई एल्टीट्यूड वार्स फियर स्कूल HAWAS गुलमर्ग ने सभांल लिया है।
रेस्क्यू एवं सर्च अभियान में हादसे के दिन से ही सेना की नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप व वायु सेना जुटी है। इस बीच हादसे में लापता हुए पर्वतारोहियों में 4 के शव बरामद किए जाने की सूचना है, हालांकि सेना व प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की।
खराब मौसम के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, सेना व वायु सेना के हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ