जोशीमठ पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार।

-------------------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,03 अक्टूबर।
जोशीमठ पुलिस ने हत्या को दुर्घटना का रंग दिये जाने के एक बड़े हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। दुर्घटना स्थल पर पड़े शव को देखकर पहले दिन से ही मामला संदिग्ध लग रहा था।
प्राप्त विवरण के अनुसार बीती15 सितम्बर को जोशीमठ-तपोवन मार्ग पर ए टी नाले के समीप एक पिकप वाहन दुर्घनाग्रस्त हुआ था, जिसमे बड़ागाँव निवासी 27 वर्षीय सावन की मौत हो गई थी।घटना पर मृतक के पिता मोहन कम्मदी ने संदेह जताते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर जोशीमठ पुलिस ने गहन विवेचना उपरान्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जोशीमठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया के अनुसार नामजद अभियुक्तों की तलाश व पूछताछ के बाद हत्या को दुर्घटना का मामला बनाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें हाथरस-उत्तर प्रदेश निवासी अमन कुमार वर्मा,बड़ागाँव-जोशीमठ निवासी आशीष भंड़ारी व हरेन्द्र भण्डारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।उन्होंने बताया कि एक अन्य नामजद अभियुक्त को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस घटना के दिन ही तपोवन मार्ग पर एक अन्य इनोवा कार दुर्घनाग्रस्त हुई थी, और इससे पहले बड़ागाँव मे इसी कार में मृतक सावन को देखा गया था, इसी संदेह के आधार पर मृतक के पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसका खुलासा हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ