अभिनव विद्यालय जोशीमठ मे ही संचालित होगा----विधायक।

--------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,03 अक्टूबर।
जोशीमठ मे संचालित राजीव गांधी अभिनव आवाशीय विद्यालय ब्लॉक व तहसील मुख्यालय जोशीमठ नगर में ही संचालित होगा।यह बात बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने अभिनव विद्यालय अभिभावक संघ को आश्वासन देते हुए कहा।
विधायक श्री भट्ट ने कहा कि जोशीमठ मे संचालित अभिनव विद्यालय के संबंध मे उनकी निदेशक विद्यालयी शिक्षा से हो चुकी है। कक्षा 6 मे नए प्रवेश के लिए भी शीघ्र आदेश जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राजीव गांधी अभिनव विद्यालयों को नव सृजित अटल आदर्श विद्यालयों में विलय किये जाने के आदेश के विरोध में आन्दोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया था, और 9 नवंबर-राज्य स्थापना दिवस पर नौनिहालों के साथ धरना-प्रदर्शन का एलान किया था।
शनिवार को अभिनव विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत ने जोशीमठ में विधायक महेन्द्र भट्ट से भेंट कर विलय का विरोध करते हुए विस्तृत जानकारी दी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ