नरसिंह मंदिर-बद्रीनाथ सड़क--मरम्मत में लगेगा एक माह से अधिक का समय,34 लाख का एस्टीमेट स्वीकृति हेतु भेजा।

-------------------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,04 अक्टूबर।
जोशीमठ से बद्रीनाथ के लिए जाने वाली सिंहधार-नरसिंह मंदिर सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा भू-धंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते इस स्थान से पैदल आवागमन करना भी मुश्किल हो गया है।
लोनिवि के अधीन इस सड़क पर मरम्मत कार्य तो शुरू कर दिया था, लेकिन अब इसका प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके।
लोनिवि के ई ई रवि वासवा के अनुसार कार्य शुरु कराते हुए 34 लाख का एस्टीमेट स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है, साथ ही मजदूरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।उन्होंने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो एक माह मे सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए दुरस्त किया जा सकता है।
सिंहधार-नरसिंह मंदिर मार्ग-भगवान बदरी विशाल के दर्शनों से पूर्व भगवान नरसिंह के दर्शनों की धार्मिक व शास्त्रीय परम्परा तो है ही ,बद्रीनाथ यात्रा पर निर्भर ब्यवसायियों के रोजगार का भी जरिया है, मुश्किल से यात्रा शुरू हुई तो अब सड़क ही बाधा बन गई।
बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने भी अवरुद्ध स्थल पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन करते हुए वाहनों की आवाजाही जल्द से जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ