जोशीमठ,11 सितम्बर।
जोशीमठ में भालू के आतंक से परेशान सीमान्तवासियो को राहत दिलाने के लिए वन विभाग ने भालूओं को ट्रेंक्लाइज करने की अनुमति मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से मांगी थी, अनुमति तो मिली लेकिन विभाग को अब विशेषज्ञ चिकित्सक के पहुंचने की प्रतीक्षा है।
नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के डी एफओ नंदाबल्लभ शर्मा के अनुसार विभागीय पशु चिकित्सक डॉ अमित ध्यानी से संपर्क हो गया है, शीघ्र ही वे टीम के साथ जोशीमठ पहुंच रहे हैं, उसके बाद ही ट्रेंक्लाइजेशन की कार्यवाही की जा सकेगी।
0 टिप्पणियाँ