जुगजू गांव के ऊपर चट्टान एक बार फिर कहर बन कर टूटी ।

----------------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,11 सितम्बर।
जुगजू गांव के ऊपर एक बार फिर चट्टान कहर बनकर टूटी, ग्रामीणों ने गुफाओं में शरण लेकर जान बचाई।
चिपको की धरती रैणी गांव के सामने बसे जुगजू गांव की मुसीबत कम होने का नाम नही ले रही, गांव के लोग पिछले कई दिनों से राहत शिविर प्राथमिक विद्यालय रैणी में जीवन यापन कर रहे हैं।
जुगजू के ग्रामीण प्रतिदिन राहत शिविर से गांव में खेती बाड़ी व मवेशियों की देखभाल के लिए जाते हैं और सायं को राहत शिविर में लौटते हैं, बीते एक दो दिनों से पत्थरो का गिरना कम हुआ तो कुछ ग्रामीण गांव में ही रुक गए,लेकिन अचानक बीती रात्रि को 9 बजे किसी चट्टान टूटना शुरू हुआ जो रात्रि एक बजे तक जारी रहा।
जुगजू गांव निवासी पूर्व बीडीसी मेम्बर संग्राम सिंह के अनुसार चट्टान टूटना शुरू होने के बाद गांव में रह गए ग्रामीणों ने किसी तरह घरों से भाग कर गुफाओं में रात गुजारी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ