तीर्थ पुरोहितों की सी एम से हुई वार्ता,30अक्टूबर तक आंदोलन स्थगित करने का फैसला ।

---------------- प्रकाश कपरूवान ।
देहरादून/जोशीमठ,11 सितम्बर।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी समाज को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वार्ता के लिए आमंत्रित किए जाने पर शनिवार को महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोटियाल के नेतृत्व में चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर देवस्थानम बोर्ड भंग करने तथा चारधाम यात्रा शीघ्र शुरू करने की मांग रखी।
मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों के पक्ष को सुनने के उपरांत स्पष्ट किया कि सरकार देवस्थानम बोर्ड एवं चारधाम यात्रा को लेकर हर स्तर पर विचार विमर्श कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर एक उच्चाधिकार समिति का गठन पहले ही किया जा चुका है, जो 30 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी,इसके बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा, मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों से धामों में आंदोलन/धरना समाप्त करने काआग्रह किया।
चारधाम यात्रा को लेकर सीएम ने कहा उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई 16 सितम्बर को होनी है, उन्हें उम्मीद है कि उस यात्रा खोलने पर सकारात्मक निर्णय आएगा।
सीएम से सकारात्मक वार्ता के बाद तीर्थ पुरोहितों ने 30 अक्टूबर तक चारों धामों में धरना-प्रदर्शन व आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।
सीएम से हुई वार्ता के दौरान महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोटियाल व महामंत्री हरीश डिमरी के अलावा लक्ष्मी नारायण जुगड़ा न,विनोद शुक्ला, श्याम पंचपुरी, डॉ बृजेश सती, उमेश सती, आचार्य नरेशानंद नौटियाल, अखिलेश कोटियाल, सुरेश सेमवाल, पुरुषोत्तम उनियाल, दुर्गा प्रसाद भट्ट,गणेश तिवारी, राहुल कोटियाल, अमित रैवानी, सन्दीप भट्ट व महेन्द्र नाथ शुक्ल सहित चारों धामों से जुड़े 25 तीर्थ पुरोहित व हकहकूक धारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ