--------------------------- प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,03 सितम्बर ।जोशीमठ तहसील मुख्यालय के ठीक नीचे बने पालिका बाजार में आए दिन शराबियों का जमावड़ा लग रहा है, शराबी न केवल हुड़दंग कर रहे हैं बल्कि गाली गलौज कर बाजार का माहौल भी खराब कर रहे हैं।शराबियों के हुड़दंग के कारण ब्यापारियों का ब्यवसाय भी चौपट हो गया है।
परेशान ब्यापारियों ने शुक्रवार को एस डी एम को ज्ञापन देकर पालिका बाजार को शराबियों के हुड़दंग से मुक्ति दिलाने की माँग की है।ज्ञापन में कहा गया है कि पालिका बाजार मे दूध डेयरी, बेकरी, मेडिकल स्टोर, कम्प्यूटर सेंटर, हार्डवेयर, होटल , सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के अलावा ट्यूशन सेंटर भी हैं,लेकिन शराबियों के उत्पात से स्कूली बच्चों के साथ ही ब्यापारी व ग्राहक भी बेहद परेशान हो रहे हैं।
पालिका बाज़ार के ब्यापारियों ने उप जिलाधिकारी से पालिका बाजार मे पुलिस की नियमित तैनाती करने की मांग की है,
यह ज्ञापन पालिका बाजार के कृष्णा डेयरी, खण्डूड़ी मेडिकल स्टोर, राधेश्याम हार्डवेयर, चौहान गिफ्ट सेंटर, पंवार होटल, देवभूमि एवं सांई कम्प्यूटर सेंटर तथा भण्डारी ट्यूशन सेंटर के संचालकों द्वारा दिया गया है।
गौरतलब है कि बीती 23 अगस्त को इसी पालिका बाजार में शराब के नशे में धुत्त एक युवक की मौत हो गई थी।उसके बावजूद भी शराबियों का हुड़दंग लगातार जारी है।
0 टिप्पणियाँ